जरुरतमंदों की सपोर्ट में डॉ. रमन सिंह ने CM भूपेश बघेल से की ये मांग… दूसरे राज्यों में फंसे करीब 1 लाख मजूदरों के खाते में 1-1 हजार तत्काल डाले… NGO को काम करने की अनुमति दें…

0
139

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए लॉकडाउन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। लॉकडाउन बढ़ने पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि

कोरोना की लड़ाई हम सभी की है। राज्य सरकार को गरीबों पर ध्यान देनी चाहिए। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने मांग की कि आपदा राशि से मज़दूरों को पैसा दिया जाए। उन्होंने केवल जिला प्रशासन के माध्यम से खाद्यान्न सामग्रियों के वितरण पर भी एतराज़ जताया।

इसके अलावा डॉ. रमन सिंह ने दूसरे राज्यों में फंसे मज़दूरों के लिए कोई काम नहीं होने की बात कही. इधर लॉकडाउन की दौरान शराब दुकान खोलने की तैयारियों को लेकर रमन सिंह ने कहा कि इस परिस्थिति में शराब दुकान खोलने के लिए कमेटी बनाना दुखद है। रमन सिंह ने सवाल उठाया कि क्या कोरोना से मौत हो सकती है, लेकिन दारू से नहीं होगी। वहीं टेस्टिंग किट को लेकर कहा कि राज्य सरकार टेंडर प्रक्रिया में ही उलझी है> उसके अलावा तबलीगी जमात के मामले में पुलिस को मामला सौंप देने की बात कही है।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सूबे के मुखिया भूपेश बघेल से पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने की मांग की है। डॉ. रमन सिंह ने पत्र लिखा प्रदेशवासियों के लिए भोजन, राशन और स्वास्थ्य सुविधाओं आदि की उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

सीएम बघेल से की ये मांग..