जरुरी खबर: बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी… अब मई में होगी परीक्षा.. देखें Exam का शेड्यूल…

0
107

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की शेष परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। माशिमं में इसके लिए नए सिरे से टाइम टेबल जारी कर दिया है। बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर बोर्ड ने यह परीक्षाएं स्थगित की थी, बाकी परीक्षाएं चार, पांच, छह और आठ मई को होगी। दोनों परीक्षाओं में करीब पौने सात लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

नए टाइम टेबल का शेड्यूल देखें..

नए टाइम टेबल के अनुसार 10वीं की 23 मार्च को प्रस्तावित व्यावसायिक पाठ्यक्रम में आर्गनाइज्ड रिटेलिंग, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, टेली कम्युनिकेशन, बैंकिग फाइनेंसियल सर्विसेस एंड इंश्यूरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस और इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर की परीक्षा अब 5 मई को होगी। वही 26 मार्च को प्रस्तावित केवल दिव्यांगों के लिए संगीत व ड्राइंग व पेंटिंग की परीक्षा अब 4 मई को होगी।

इसी तरह 12वी में 21 मार्च को प्रस्तावित भूगोल, भूगोल नवीन पाठ्यक्रम की परीक्षा 4 मई। 24 मार्च को प्रस्तावित वाणिज्यक गणित की परीक्षा 5 मई, 26 मार्च को प्रस्तावित रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंफार्मेंशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, टेलीकम्युनिकेशन, बैंकिंग फाइनेसियल एंड इंश्यूरेंस की परीक्षा 8 मई को होगी। 27 मार्च को प्रस्तावित पर्यावरण की परीक्षा 5 मई (श्रेणी सुधार वाले 2018 के उत्तीर्ण छात्रों के लिए मात्र)।

28 मार्च को प्रस्तावित भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस आर्ट्स, नवीन पाठ्यक्रम समाजशास्त्र, मनोविज्ञान की परीक्षा अब 6 मई को होगी। 30 मार्च को प्रस्तावित संस्कृत, संस्कृत विशिष्ट, नवीन पाठ्यक्रम संस्कृत की परीक्षा अब 5 मई और 31 मार्च को प्रस्तावित कंम्प्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा भी 5 मई को होगी।