10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर.. इस बार आंसर सीट में किये गए ये बदलाव..

0
81

रायपुर 30 दिसंबर, 2019। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा की आंसर शीट में बदलाव किया जायेगा। इसके लिए प्रारूप तैयार कर लिया है। इस बार छात्रों को बढ़ी हुई पेज की आंसरशीट दी जायेगी।

10वीं-12वीं दोनों की परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका में ये बदलाव देखने को मिलेगा। आर्ट्स सबजेक्ट के पेपर के लिए 32 पेज की आंसर सीट माध्यमिक शिक्षा मंडल तैयार कराने जा रहा है, वहीं साइंस खासकर गणित और भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा के दौरान 40 पेज की आंसर शीट छात्रों को जवाब लिखने के लिए दी जायेगी।

दरअसल पिछली बार उत्तर पुस्तिका जांचने के दौरान परीक्षकों को ये महसूस हुआ था कि छात्र जवाव को पूरी तरह से डिस्क्राइब नहीं कर पाये, जिसकी बड़ी वजह पेज की कमी थी, लिहाजा इस बार छात्रों की सहुलियत के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा मंडल ये बड़ा बदलाव करने जा रहा है।

उत्तर पुस्तिका के पहले पेज में छाक्रों के रोल नंबर, विधय और अन्य जानकारी, वहीं पेज नंबर 2 में माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा के मद्देनजर निर्देश अंकित होंगे।

वहीं हायर सेकेंडरी परीक्षा में गणित एवं भौतिक शास्त्र विषयों के लिए छात्रों को लिखने के लिए 38 पृष्ठ और शेष परीक्षा के लिए 30 पेज उत्तर पुस्तिका में होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि परीक्षा में अतिरिक्त पेज उत्तर पुस्तिका के लिए नहीं दी जायेगी। मंडल ने छात्रों को नसीहत दी है कि वो प्रश्नों का जवाब ऐसा लिखें, ताकि उन्हें अतिरिक्त पेज की जरूरत नहीं पड़े।