सीजी मेट्रो की खबर का असर.. विधायक अमितेश शुक्ल के मुख्य अतिथि होने का समर्थकों ने किया खंडन.. कबड्डी प्रतियोगिता में अजीबो-गरीब इनाम रखने का मामला..

0
153

9 सितंबर 2019 गरियाबंद (छुरा@परमेश्वर साहू)।कबड्डी प्रतियोगिता में अजीबोगरीब इनाम रखने के मामले में खबर का असर हुआ है दरअसल इस मामले में आयोजकों ने विधायक अमितेश शुक्ल के मुख्य अतिथि होने का खंडन किया है। वही विधायक के कार्यालय से भी जानकारी दी गई है कि इस कार्यक्रम में ना तो विधायक अमितेश शुक्ला को अवगत कराया गया है और न ही उनसे सहमति ली गई है।

दरअसल विधायक अमितेश शुक्ल के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छुरा ब्लाक के ददार गांव के केशव चंद्राकर द्वारा आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता का किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है और ना ही किसी भी प्रकार की अनुमति प्रथम ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री व विधायक अमितेश शुक्ल द्वारा दी गई है। इसलिए कार्यक्रम में जाने का सवाल ही नहीं उठता ये सब माननीय विधायक महोदय की क्षेत्र में अपार लोकप्रियता को बदनाम करने की साजिश है क्योकि विधायक की छवि बेदाग व साफ – सुथरी रही है उन्हें क्षेत्र की जनता का अपार प्रेम व आशीर्वाद मिलता है। वे हमेशा क्षेत्र की जनता को अपने परिवार के सदस्य मानकर उनकी सेवा करते है इस लिए हम सभी के द्वारा ऐसे साजिश का खंडन करते हैं।

गौरतलब है कि ब्लाक मुख्यालय छुरा से दो किलो मीटर दूर ग्राम दादरगांव पुराना में कब्बडी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम में खास बात है कि यहां अजीबो गरीब पुरुस्कार रखा गया है।

बता दें की विधायक अमितेश शुक्ल का छुरा के दादरगांव में आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल होने सबंधी खबरो को उनके समर्थको ने खण्डन किया है, खण्डन करने वालो में अब्दुल शमीम, धनेश्वरी मरकाम, यशपेन्द्र शाह,मक्कू दीक्षित, छन्नू सिन्हा, सलीम मेमन, हरीश यादव, छुन्ना दीक्षित,पंचराम टंडन,जब्बार अली धनेस्वरी मरकाम जनपद अध्यक्ष ,समद खान जिला उपाध्यक्ष ,मखु दिक्सित जिला महामंत्री, यशपेन्द्र शाह प्रदेश प्रतिनिधि, समीम खान नगर पंचायत उपाध्यक्ष, राजीव ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष, छन्नू सिन्हा ब्लॉक उपाध्यक्ष, सलीम मेमन कोषाध्यक्ष ,छुन्ना दिक्सित उपाध्यक्ष, जब्बार अली दादर गांव हरीश यादव आदि शामिल है।

गौरतलब केशव चंद्रकर के द्वारा की अपने दादा परसोत्तम चन्द्राकर की याद में 15 सितम्बर को ग्राम दादर गांव पुराना में कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम पुरुस्कार एक नग बकरा केशव चन्द्राकर के द्वारा , द्वितीय पुरुस्कार 20 किलो मुर्गा पत्रकार अनिल सोलान्की के द्वारा, तृतीय पुरस्कार हरीशचंद्र ध्रुव द्वारा 15 किलो मछली, चतुर्थ पुरुस्कार मुकेश चन्द्राकर के द्वारा 200नग अण्डा दिया जायेगा।