गुजरात के लिए मौसम विभाग ने फिर से जारी किया अलर्ट, राज्य के कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी..

0
69

26 अगस्त 2019, अहमदाबाद। गुजरात में कुछ ही समय पहले हुई जबरदस्त बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी लेकिन अब यह राहत फिर खत्म हो गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के बीच राज्य में बारिश का दूसरा राउंड शुरू हो गया है। राज्य के अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, भरुच सहित के शहरों में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश व उत्तरपूर्व में पैदा हुए कम दबाव के चलते गुजरात में सोमवार से गुरुवार तक बारिश होगी।

गुजरात में इस वर्ष अभी तक औसत से 90 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। गुजरात के अधिकांश नदी-नाले व जलाशय लबालब हो गए है। दरवाजे की ऊंचाई बढ़ाने के बाद सरदार सरोवर बांध का जल स्तर 134 मीटर तक पहुंचने पर पहली बार बांध के दरवाजे खोले गये है। बांध की ऊंचाई 138 मीटर है जबकि इसका जल स्तर 134 तक पहुंच गया है।

मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने बताया कि मध्यप्रदेश व उत्तरपूर्व भाग में पैदा हुए कम के चलते मध्य गुजरात में अगले तीन चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। वड़ोदरा, सूरत ,अहमदाबाद भरुच, छोटाउदय पुर में सोमवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है। सौराष्ट्र के कुछ जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है।

गौरतलब है कि गुजरात में इस बार बारिश ने वड़ोदरा, अहमदाबाद, सूरत, वलसाड़ सहित के शहरों में तबाही मच दी है। जवानों द्वारा बाढ़ में हजारों लोगों को बचाया गया है। एयरफोर्स ने 300 लोगों को एयरलिफ्ट कर बचाया है।