IIIT का पहला दीक्षांत समारोह आज, 69 स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्रियां..

0
69

18 नवंबर 2019 रायपुर। नया रायपुर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) का आज पहला दीक्षांत समारोह है। यह दीक्षांत समारोह नए ऑडिटोरियम भवन में सुबह 11 बजे से होगा। जिसमें राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री उमेश पटेल शामिल होंगे। इससे पहले रविवार को स्टूडेंट्स ने सिविल ड्रेस में दीक्षांत की रिहर्सल की।

2015-19 में पासआउट 69 स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी जाएंगी। इनके अलावा दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल दिए जाएंगे। ट्रिपल आईटी के इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि सभी 4 मेडलिस्ट राज्य से ही हैं।

ये हैं चार मेडलिस्ट

  • ओवरऑल टॉपर श्रीकांत गुप्ता, कसडोल
  • चेयरमैन गोल्ड मेडल और बेस्ट प्रोजेक्ट अवॉर्ड पाने वाले शशांक कोटियान रायपुर
  • बेस्ट सीजीपी अवॉर्ड हासिल करने वालीं अंकिता अश्पिल्लया और श्रृष्टि अग्रवाल भी रायपुर से ही हैं।
Previous articleशेयर बाजार: सप्ताह का पहला दिन बढ़त के साथ खुला बाजार…
Next articlePSC वैकेंसी 2019: डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत 330 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन..
समय बदला और अन्य संचार माध्यमों की तरह सीजी मेट्रो ने वेबसाइट की अहमियत को भी पहचाना और वर्ष 2017 में सीजी मेट्रो डॉट कॉम की शुरुआत हुई। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ और देश के हिंदीभाषी पाठकों तक समाचार और विश्लेषण पहुंचाना है। यह एक 24X7वेबसाइट है और पत्रकारों की एक टीम सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश भर के पाठकों के लिए सामग्री उपलब्ध कराती है। CG METRO हिंदी न्यूज़ पढ़ने का एक ऐसा मंच है जिस पर पूरे दिन की सभी बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट की जाती है। इस वेबपोर्टल पर दी जाने वाली सभी जानकारियां अथवा सभी खबरे एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद पोस्ट की जाती है।