नान घोटाले की जांच के लिए सरकार ने बनाई एसआईटी, आईजी SRP कल्लूरी करेंगे लीड, देखिए इस SIT में और कौन-कौन होंगे…

0
84
रायपुर। नागरिक आपूर्ति निगम घोटला (नान) मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर लिया गया है। नान घोटाले का जिम्मा सरकार ने आईजी एसआरपी कल्लूरी को सौंप दिया है।
वहीं नारायणपुर के एसपी आई कल्याण एलेसेला, एएसपी ईओडब्ल्यू मनोज खिलारी, जशपुर की एएसपी उनेजा खातून अंसारी, ईओडबल्यू के डीएसपी विश्वास चंद्राकर, इओडबल्यू के डीएसपी अनिल बख्शी को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं टीआई स्तर के अधिकारियों में सीआईडी के निरीक्षक एलएस कश्यप, एसीबी के निरीक्षक बृजेश तिवारी, एसीबी के निरीक्षक रामाकांत साहू , कांकेर के निरीक्षक मोतीलाल पटेल, ईओडबल्यू के निरीक्षक फरहान कुरैशी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं विधि विशेषज्ञ के रूप में एनएन चतुर्वेदी को भी टीम में शामिल किया गया है।
सरकार ने कल्लूरी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। जांच टीम को तीन महीने में रिपोर्ट देने को को कहा। इससे पहले कैबिेनेट ने नान घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठन को मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद ये टीम गठित की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here