आपके घर में होने वाली है शादी या कोई फंक्शन, जिसमें बजाना चाहते हैं डीजे तो ये गाइडलाइन भी पढ़ लें, कलेक्टर ने दिए हैं सख्त निर्देश, पढ़िए…

0
80

13 मार्च 2019, दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद ने आज सेक्टर आफिसर्स एवं थाना प्रभारियों की बैठक में आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में आई शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी डीजे का उपयोग होता पाएं, तुरंत कार्रवाई करें। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच किसी भी तरह के साऊंड सिस्टम की अनुमति नहीं है। उल्लेखनीय है कि डीजे का शोर 100 डेसीबल से अधिक होता है जबकि 75 डेसीबल से अधिक के शोर वाले साऊंड सिस्टम आचार संहिता के दौरान पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। कलेक्टर ने सभी सेक्टर आफिसर्स से उनके दायरे में आने वाले मतदान केंद्रों की स्थिति के संबंध में फीडबैक लिया। बैठक में एसपी प्रखर पांडे एवं अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एडीशनल एसपी लखन पटेल, रोहित झा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीबी पंचभाई भी उपस्थित थे।

केंद्रीकृत अनुमति ही मिलेगी, आनलाईन भी

  • कलेक्टर ने बताया कि आचार संहिता के दौरान किसी भी तरह के जुलूस, सभा, रैली आदि की अनुमति केंद्रीकृत होगी, इसके लिए कलेक्ट्रेट में रुम नंबर-28 में आवेदन किया जा सकता है।
  • इसके लिए आनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।

स्मोक कैंडल जैसे व्यय भी निर्धारित दर में जुड़ेंगे

  • कलेक्टर ने कहा कि हेलिकाप्टर आदि की लैंडिंग की अनुमति लेनी होगी।
  • इसके लिए निर्धारित दर का भुगतान भी करना होगा।
  • थाना प्रभारी इस संबंध में सुरक्षा का ध्यान रखें और इस संबंध में पूरी तरह आश्वस्त होने के पश्चात अपनी रिपोर्ट दें।
  • उन्होंने कहा कि स्मोक कैंडल जैसे खर्च भी जो लैंडिंग के वक्त होंगे, ये भी निर्धारित दर में जुड़ेंगे।

एफएसटी, एसएसटी पूरी तरह रहें सजग

  • एफएसटी, एसएसटी टीमें पूरी तरह सजग रहें। एसपी प्रखर पांडे ने कहा कि सेक्टर आफिसर्स एवं पुलिस अधिकारियों के बेहतर समन्वय से यह कार्य अच्छी तरह हो पाएगा।
  • उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा सजग टीमें होंगी, उतनी ही कम शिकायतें आएंगी।
  • सी-विजिल में जैसी ही शिकायतें आई अथवा अन्य किसी माध्यम से शिकायत मिली, इसमें तुरंत रिस्पांस सबसे जरूरी है। इसके लिए अच्छी तरह से तैयारी कर लें।
  • प्रत्याशी अपने वाहनों के विंड स्क्रीन पर अनुमति पत्र लगाएंगे।
  • यदि पाया जाता है कि दूसरे प्रत्याशी को जारी वाहन का प्रयोग अन्य प्रत्याशी कर रहा है तो तुरंत वाहन को सीज करने की कार्रवाई करें।
  • आचार संहिता के दौरान नगद ले जाने के संबंध में भी आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों के मुताबिक कार्य करें एवं दस लाख रुपए से ज्यादा की रकम होने पर इनकम टैक्स विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए इसकी सूचना दें।

मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति से हों पूरी तरह वाकिफ

  • अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि सेक्टर आफिसर तथा थाना प्रभारी मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण कर लें।
  • यहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जानकारी के संबंध में रिपोर्ट सेक्टर आफिसर्स ने दी है। इनके रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया कैसे काम करता है सी-विजिल इन्वेस्टिगेटर

  • बैठक में कलेक्टर ने कहा कि एफएसटी की टीमें सी-विजिल ऐप में आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करेगी और अगले 100 मिनट के भीतर शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
  • यदि शिकायतें अधिक आई तो सेक्टर आफिसर्स को भी सी-विजिल इन्वेस्टिगेटर टीम में जोड़ा जाएगा।
  • इसके प्रभारी अधिकारी अरुण वर्मा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सेक्टर आफिसर्स को इसकी जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here