इस तेज गर्मी में आप जा रहे वाटरपार्क तो इस बात की रखें सावधानी, छत्तीसगढ़ के इस वाटरपार्क में तो FIR तक हो गई…

0
145

05 जून 2019 भिलाई। अगर आप किसी वाटरपार्क में नहाने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। वाटर पार्क अथॉरिटी ने जो नियम बनाए हैं उसका भी पालन करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया तो मुश्किल में पड़ सकते हैं। एक ऐसा ही मामला पड़ोसी जिले राजनांदगांव के वाटरपार्क का सामना आया है। राजनांदगांव के इंदामारा में मौजूद एक्वा वाटर पार्क के सुपरवाइजर की कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। विवाद वीडियो बनाने से मना करने पर शुरू हुआ।

  • लालबाग पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रविवार की शाम 5.30 बजे अमित निकोसे नामक युवक अपने साथियों के साथ वाटर पार्क में गया था।
  • जहां वह वेब पुल में अपने मोबाइल से विडियो बनाने लगा। तभी वाटर पार्क के सुपरवाइजर अगबर वर्मा ने उसे वीडियो बनाने से मना किया।
  • इस पर अमित वे गाली गलौज शुरू कर दिया। कुछ ही देर में अमित के साथी रोहित सोनकर, पिंटू मरकाम, शिवेंद्र कतलाम भी वहां पहुंच गए।
  • सभी ने मिलकर अगबर की जमकर पिटाई कर दी।
  • वाटर पार्क के अन्य कर्मचारियों ने मिलकर विवाद सुलझाया।
  • इसके बाद अगबर ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here