पानी सप्लाई में अगर कोई दिक्कत हुई तो कमिश्नर सुंदरानी करेंगे कार्रवाई, मुंबई की कंपनी को भेजा लेटर..

0
71

भिलाई 27 मार्च, 2019। नगर निगम भिलाई के कमिश्नर एसके सुंदरानी ने समर सीजन को देखते हुए पानी सप्लाई को लेकर काफी गंभीर है। कमिश्नर ने दिलाई के सभी जोन आयुक्त और जल विभाग के प्रभारियों को निर्देश दिया है कि ग्रीष्मकालीन सीजन में पेयजल व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बाधा ना हो। इसके लिए उन्होंने उच्च स्तरीय जलाकर, पाइपलाइन, कनेक्टिविटी, जल शोधन संयंत्र, पाइप लाइन कनेक्शन आदि को लेकर निरीक्षण और बैठक के भी आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों से सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली है।

जोन क्रमांक 4 क्षेत्र अंतर्गत “मिशन अमृत योजना” के तहत उत्तर उच्च स्तरीय जलागार छावनी फेस-1 द्वारा जल प्रदाय समुचित रूप से न होने का मामला आयुक्त सुंदरानी के संज्ञान में आने पर उन्होंने द इंडियन हयूम पाइप कंपनी लिमिटेड मुंबई को पत्र प्रेषित किया है।

कमिश्नर सुंदरानी ने मुंबई की कंपनी को भेजा लेटर, पढ़िए..

आपको सूचित किया जाता है कि मिशन अमृत योजना अंतर्गत उच्चस्तरीय जलागार छावनी फेस-1 से जल प्रदाय किया जाना है। जिसके संबंध में आपको छावनी पानी टंकी में निरीक्षण के दौरान माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा एवं समीक्षा बैठक के दौरान तथा मुख्य कार्यालय में समीक्षा बैठक में एवं 77 एमएलडी में समीक्षा बैठक के दौरान आपको पानी टंकी की सफाई एवं फिलिंग कर जल आपूर्ति प्रारंभ किए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे। परंतु आपके द्वारा उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का अवहेलना करते हुए। उच्चस्तरीय जलागार एवं राइजिंग मेन का सफाई कार्य पूर्ण नहीं किया गया। जिसके कारण स्थानीय निवासियों को पेयजल प्रदाय का कार्य आज दिनांक तक प्रारंभ नहीं किया जा सका।

अतः आप को सूचित किया जाता है कि उच्चस्तरीय जलागार एवं राइजिंग मेन पाइप लाइन का तत्काल सफाई कार्य पूर्ण कर जल आपूर्ति का कार्य प्रारंभ करावे अन्यथा आपके विरुद्ध संविदा अनुसार कार्यवाही की जावेग। जिसकी समस्त जवाबदारी आपकी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here