जरूरतमंद की जान अगर हमारे रक्त से बचाई जा सके तो इससे बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं: डॉ. श्रीकांत पाठक

0
83

दुर्ग@ राजेंद्र साहू अंडा। ग्राम पंचायत अंडा के भवन में गांधी जयंती के अवसर पर दुर्ग विकासखंड पत्रकार संघ व जन समर्पण रक्तदान संगठन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 24 रक्तदाताओं ने अपना रक्त दान किया।

शिविर का शुभारम्भ सरपंच अमृका जोशी, प्रदेश किसान कांग्रेस सचिव पुकेश चन्द्राकर,जनपद सदस्य राकेश चन्द्राकर, जन समर्पण रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन राजपूत, सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र जोशी, संजय चन्द्राकर, दिग्विजय सिन्हा, डॉ एन के साहू, सुभाष जैन, संतोष चन्द्राकर, दुर्ग विकासखंड पत्रकार संघ अध्यक्ष रोशन सिंह बम्भोले, उपाध्यक्ष संजय साहू, महासचिव पवन बंजारे, सचिव राजेन्द्र साहू, सहित राजधानी ब्लड बैंक के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई।  

राजधानी ब्लड बैंक रायपुर डॉ श्रीकांत पाठक ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान से हमारे शरीर में कोई नुकसान नहीं होता है। निकाला गया रक्त कुछ ही समय में बनकर प्रवाहित होने लगता है। जरूरतमंद की जान अगर हमारे रक्त से बचाई जा सके तो इससे बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है।

रक्तदान करने वाले में खिलेन्द्र यादव, संजय साहू, दिग्विजय सिन्हा, ज्ञानेंद्र जोशी, राजकुमार, देवेश साहू, ढालेश साहू, दुष्यन्त साहू, यादवेन्द्र चन्द्राकर, दिनेश जोशी, परमेश्वर, तेजेन्द्र, राजेश, गोविंदा, जामवंत, तेजराम चौहान, गजेंद्र, आनंद, राकेश चन्द्राकर, लुकेश देवांगन, प्रदीप साहू, रिजेश्वर देशमुख, प्रदीप चन्द्राकर ने रक्त दान किया।