केंद्र की सरकार किसान विरोधी यदि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों का धान 2500रू क्विंटल में खरीदने का अनुमति नहीं देगी तो छत्तीसगढ़ के खनिज संपदा पर केंद्र का कोई अधिकार नहीं : सोम प्रकाश गिरी

0
67

19 नवंबर 2019 भखारा( उपांशु साहू)। पूर्व विधायक सोम प्रकाश गिरी गोस्वामी भले ही उम्र के तका जे पर बेड रेस्ट कर रहे हैं लेकिन वे जन हिताय जन सुखाय पर हमेशा ध्यान देते हैं इसी कारण वर्तमान में किसानों के धान खरीदी पर केंद्र की सरकार द्वारा अडंगा डालने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहे की जब हमारी कांग्रेस की सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने किसान हितेषी योजना ला रही है वहीं केंद्र सरकार इन योजनाओं को लागू करने में अडंगा डाल रही है ,,यह सरासर गलत है और किसान विरोधी है, इसका कड़े शब्दों में मैं निंदा करता हूं ,गोस्वामी जी ने आगे कह की केंद्र की इनकी कथनी और करने में कितना फर्क है यह स्पष्ट दिख रहा है ,एक तरफ तो किसानों की आय दोगुनी करने की बातें करते हैं दूसरी तरफ जब हमारी सरकार किसानों की आय बढ़ाने छत्तीसगढ़ में धान का मूल्य₹2500क्विंटल कर दी है तो उन्हें खरीदने के लिए परमिशन नहीं दे रहे हैं यह तो किसानों के साथ साथ अन्याय है ,,उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है जब हमारे किसान खुश रहेंगे तो पूरे प्रदेश वासी खुश रहेंगे यदि केंद्र सरकार किसानों की खुशी में व्यवधान पैदा कर रही है दो यहां के खनिज संपदा पर केंद्र का कोई अधिकार नहीं है यहां के लोहा को केंद्र को ले जाने का विरोध करेंगे ,चाहे बैलाडीला अयस्क या बीएसपी का प्लाट यह छत्तीसगढ़ की शान है जिसे हम केंद्र को जाने से रोकेंगे,,,,