टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंची तो रोक पाना मुश्किल होगा.. तीन बार खेल चुकी वर्ल्ड कप फाइनल.. दो बार बनी चैम्पियन..

0
112

नई दिल्ली/रायपुर 10 जुलाई, 2019। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल से एक कदम दूर हैं टीम इंडिया। अब तक हुए 11 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 3 बार फाइनल का सफर तय किया है। इसमें टीम इंडिया को 2 बार जीत भी मिली है। भारतीय टीम 1983, 2003 और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुकी है।

वर्ल्ड कप के 12वें एडिशन में भी उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना प्रबल है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया की फाइनल की राह आसान मानी जा रही है, लेकिन कुछ चुनौतियां भी हैं क्योंकि इस मैच पर बारिश का साया है और यह मैच रिजर्व डे में होना है।

वर्ल्ड कप-1983:  इस वर्ल्ड कप में कुल 27 मैच हुए थे। इसमें 6 मैचों में टीम इंडिया को जीत और एक मैच में हार मिली थी। भारत इस वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में वेस्टइंडीज से हारा था। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी, जबकि फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था। बता दें कि इस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले लो स्कोरिंग थे।

सेमीफाइनल-इंग्लैंड 213 (60/60 ओवर); इंडिया 217/4 (54.4/60 ओवर)

फाइनल-भारत 183 (54.4/60 ओवर); वेस्टइंडीज 140 (52/60 ओवर)

वर्ल्ड कप-2003: इस वर्ल्ड कप में 54 मैच खेले गए थे. भारत इस वर्ल्ड कप में 9 मैच जीता था। फाइनल मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी। सौरव गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था।

सेमीफाइनल- भारत 270/4 (50/50  ओवर); केन्या 179 (46.2/50 ओवर)

फाइनल- ऑस्ट्रेलिया 359/2 (50/50 ov); भारत 234 (39.2/50 ov)

वर्ल्ड कप-2011:  इस वर्ल्ड कप में कुल 50 मैच हुए थे, जिसमें 7 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी। इस वर्ल्ड कप का 11वां मैच भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जो टाई  रहा था। इस मैच में कुल 676 रन बने थे. भारतीय टीम श्रीलंका को हराकर चैम्पियन बनी थी।

सेमीफाइनल- भारत 260/9 (50/50 ओवर); पाकिस्तान 231 (49.5/50 ओवर)

फाइनल-श्रीलंका 274/6 (50/50 ओवर); इंडिया 277/4 (48.2/50 ओवर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here