इदरीश खान ने छोड़ा फेडरेशन.. जाकेश साहू के साथ मिलकर ‘छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन’ बनाने का किया ऐलान..

0
126

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता इदरीश खान ने फेडरेशन की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। फेडरेशन को अलविदा कहने के बाद फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक हित में ना होकर स्वयं को नेता बनाने तक सीमित रह गयी थी लोगो की मुख्य मांग पर कोई काम ना होकर सिर्फ़ झूठ खबर परोस कर वर्ग-03 के शिक्षकों की भावनाओं के साथ खेल रहे थे। वही फर्जी तथ्यहीन खबर चला कर प्रदेश के लाखों शिक्षकों की भावनाओं के साथ फेडरेशन खेल रहा है। चुकी मैं अपने आप को औऱ साथियों को गुमराह नहीं होने देना चाहता हूँ इसलिए फेडरेशन छोड़ रहा हूँ। शिक्षक नेता जगदीश खान ने फेडरेशन छोड़ने के बाद छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन की नए संघ की घोषणा कर दी है।

छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन का उदय

फेडरेशन के संस्थापक सदस्य जाकेश साहू औऱ इदरीश खान ने मिलकर आज छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन का निर्माण किया है। जिसमें जाकेश साहू प्रथम प्रदेश अध्यक्ष औऱ इदरीश खान को प्रदेश संयोजक का दायित्व मिला है।

20 नवंबर को रायपुर में होगा भव्य अधिकार रैली

नवगठित संगठन ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर आगामी 20.नवम्बर को राजधानी में रैली निकाल कर बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेगी औऱ अधिकार सत्याग्रह के मध्यम से एमपी की तर्ज पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर कर्मोंन्न्त वेतनमान, वेतन विसंगति दूर कराने, सबका सवीलीयन करने, 35 सौ परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने की आवाज बुलंद करेंगे। सरकार द्वारा चुनावी जन घोषणा पत्र को याद दिला कर मांगो पर ध्यानाकर्षण किया जाएगा। हजारों की संख्या में 20 नवम्बर को शिक्षक जुटेंगे ।