राजनीति में जिस दिन मेरी उपयोगिता नहीं रहेगी उस दिन मैं घर बैठ सकता हूं… लेकिन BJP में शामिल नहीं होऊंगा: टीएस सिंहदेव

0
144

रायपुर@क्षितिज चंदेल। मध्यप्रदेश के दिग्गज पूर्व कांग्रेसी नेता महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा कि एक व्यक्ति हमेशा कप्तान नहीं रहता। जहां गावस्कर के रहते कपिल देव को मौका मिला। वर्तमान में विराट कोहली कप्तान हैं। अगर उन्हें कप्तान नहीं बनाया जाता तो क्या वे पाकिस्तान की टीम में शामिल हो सकते हैं? भले ही मुझे सौ जीवन मिले, भाजपा में नहीं जाऊंगा।

सिंधिया के पार्टी छोडऩे पर मीडिया से चर्चा करते हुए सिंहदेव ने कहा कि किसी का भी बिछडऩा दुखद होता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिसके लिए इतना सब कुछ किया ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ व्यक्ति का भाजपा में जाना समझ से परे है।

मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ज्योतिरादित्य के पिता कांग्रेस के करीबी रहे। ज्योतिरादित्य खुद 18 साल कांग्रेस में रहे। हर जगह पार्टी ने उन्हें तवज्जों दी। मध्यप्रदेश की सरकार में 8 मंत्री उनकी सलाह पर थे। उन्होंने कहा कि कैसे कोई व्यक्ति ऐसी पार्टी में जाकर काम करेगा, जिसकी कमियों को निकालने का काम उसने किया है। सिंहदेव ने कहा कि लोग दावे कर सकते हैं, लेकिन मैं कभी भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा। भले ही मुझे सौ जीवन मिले, मैं उस विचारधारा से कभी नहीं जुडुंगा। उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति में जिस दिन मेरी उपयोगिता नहीं रहेगी उस दिन मैं घर बैठ सकता हूं… लेकिन BJP में शामिल नहीं होऊंगा।