काउंसलिंग से घर आई तो पति, देवर और ससुर कर रहा था पीटने के लिए इंतजार, सभी ने मारपीट की, पति तक नहीं बचाया, शोर मचाया तो पड़ोसियों ने बचाई जान..

0
101

भिलाई 8 मार्च, 2019। मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर सेक्टर 2 की रहने वाली एक विवाहिता ने महिला ने थाना में शिकायत की। जिसकी काउंसलिंग हुई। जिसमें दोनों पक्षों के बीच चर्चा होने के बाद प्रार्थिया अपने घर लौटी। जहां विवाहिता के ससुर, देवर और पति ने उससे मारपीट की। पीड़ित महिला ने भट्ठी थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

  • भट्ठी पुलिस के मुताबिक सेक्टर-2 निवासी प्रार्थिया अपने ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की है, जिसकी काउंसलिंग चल रही है।
  • पीड़ित महिला और उसके ससुराल वालों के बीच काउंसलिंग कराई गई।
  • पीड़ित महिला का उसके पति से विवाद हो गया था। 
  • जिसके बाद उसने शिकायत की, लेकिन अपने के साथ ही सेक्टर-2 में रह रही थी। 
  • काउंसलिंग के बाद प्रार्थिया अपने घर लौटी। 
  • जहां पहले से मौजूद आरोपित पति मुरलीधर पाल, देवर सुरेंद्र पाल और ससुर रामअवतार पाल ने प्रार्थिया से मारपीट की।
  • ससुर के घर आने पर प्रार्थिया अपने ससुर रामअवतार पाल का पैर छूने के लिए झुकी तो उसके ससुर ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
  • पीड़ित महिला वहां से हटी तो आरोपी देवर देवेंद्र पाल ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। 
  • देवर से बचने के लिए महिला भागकर अपने पति मुरलीधर पाल के पास गई और उससे बचाने के लिए कहा तो आरोपी पति ने भी महिला थाने में शिकायत करने की बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी।
  • इसके बाद महिला ने शोर मचाया और आसपास के लोगों से खुद को बचाने के लिए गुहार लगाई। 
  • इस पर पीड़ित महिला के पड़ोस में रहने वाले लोग वहां पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव किया। 
  • इसके बाद प्रार्थिया ने भट्ठी थाने पहुंचकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। 
  • भट्ठी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here