भिलाई में चलने वाले हुक्काबार की अब खैर नहीं.. निगम की टीम करेगी सरप्राइज चेकिंग, हुक्काबार में मिले स्कूली बच्चे और जरूरी दस्तावेज नहीं तो निगम करेगा सीधा सील..

0
91

03 मई 2019 भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेस्टोरेंट्स में संचालित हुक्का बार को सील करने के निर्देश दिए हैं! 

यह भी बता दें कि पूर्व में यदि किसी प्रतिष्ठान/ होटल द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से रेस्टोरेंट सहित हर्बल हुक्काबार के लिए अनुमति प्राप्त किए गए होंगे उन अनुज्ञप्ति को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

अनुज्ञप्ति अधिकारी जावेद अली ने बताया कि नागरिकों से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है कि रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित की जा रही है।

जिसमें कम उम्र के बच्चों को भी प्रवेश दिए जाने की बात सामने आई है साथ ही रेस्टोरेंट व्यवसाय के माध्यम से संचालित रेस्टोरेंट के मालिकों द्वारा नशीले पदार्थ का विक्रय किए जाने की भी शिकायत प्राप्त हुई है इन सभी कारणों को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए अवैध रूप से संचालित रेस्टोरेंट सहित हुक्का बार के व्यवसाय को तत्काल प्रभाव से बंद कर दुकानों को सील करने के निर्देश निगम आयुक्त श्री सुंदरानी ने अधिकारियों को दिए है।

साथ ही रेस्टोरेंट्स सहित हर्बल हुक्का के लिए पूर्व में जारी हुए समस्त अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है! इस प्रकार के प्रतिष्ठानों द्वारा व्यवसाय करते पाए जाने पर दुकान सील करने के साथ-साथ कठोर कार्यवाही भी की जा सकती है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here