आत्महत्या की खबरों का कवरेज कैसे करे, पत्रकारों को ये सिखाने दुर्ग संभाग के इस जिले में वर्कशॉप, दिल्ली से आ रहे एक्सपर्ट…

0
80

11 जुलाई, 2019 भिलाई। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आत्महत्या रोकथाम हेतु मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन मंगलवार 16 जुलाई को सवेरे 11 बजे जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में किया गया है। बेमेतरा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सतीश शर्मा ने बताया कि मानसिक विकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है और इसमें मीडिया की अहम भूमिका रहती है। इस कार्यशाला का आयोजन नई दिल्ली स्थित सेंटर फार एडवोकेसी एण्ड रिसर्च के सहयोग से किया जा रहा है। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मीडिया संवेदीकरण का मुख्य उद्देश्य मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों को आत्महत्या की रिर्पोटिंग के बारे में संवेदनशील बनाना है। डॉ.शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में जिला एवं विकासखण्ड स्तर तथा नगर पंचायत मुख्यालय के इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े। मीडिया के प्रतिनिधियों की भी इसमें सहभागिता रहेगी। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से कार्यशाला में शामिल होने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here