शंकरगढ़ पुलिस की गुंडागर्दी: बेकसूर ग्रामीण की घर में घुसकर की बेदम पिटाई, आईजी से शिकायत

0
125

अम्बिकापुर@उपेंद्र गुप्ता। लॉक डाउन के बीच पुलिस की दबंगई की भी अनेक खबरें आ रही हैं।बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों पर भी बेवजह मारपीट कर अधमरा करने के आरोप लगे हैं।पीड़ित नें मामले की शिकायत आईजी, सरगुजा रेंज से भी की है।

आईजी को भेजे गए शिकायत-पत्र में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी जगदीश नें आईजी को बताया है कि 21 अप्रैल दिन मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ घर पर थे।उसी दौरान करीब 10 बजे सुबह शंकरगढ़ थाने में पदस्थ राजेन्द्र ध्रुवे और नरेंद्र नागेसिया अन्य 2-3 सहकर्मियों के साथ उनके घर आ धमके और परिवार के लोगों के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे।यही नहीं आरोपी पुलिसकर्मियों नें महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बिठाकर शंकरगढ़ थाने ले आये।यहाँ भी पुलिसकर्मियों नें प्रार्थी और उसके भतीजे के साथ मारपीट की।इन पर कोई केस नहीं होने के बावजूद उन्हें देर शाम तक थाने में बिठाकर रखा गया और लगातर मारपीट करते रहे।

प्रार्थी नें बताया कि उन्हें पुलिसकर्मियों नें लाठी-डंडे से एटम मारा कि वह अधमरा हो गया और उसके भतीजे को भी गंभीर चोटें आई हैं।इस दौरान उन्हें पीने को पानी तक नहीं दिया गया।मारपीट से जब पुलिसकर्मियों का मन भर गया तो देर शाम उन्हें बगैर किसी कार्रवाई के माँ-बहन की गाली देते हुये घर जाने को बोल दिया गया।लॉक डाउन की वजह से उन्हें घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल सका और वे गंभीर चोटों से घायल हालत में 15 किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुँचे।