कवर्धा में 71 लाख लूट की वारदात सुलझाने वाले पुलिस टीम को गृहमंत्री देंगे इनाम, डीजीपी बढ़ाया उत्साह

0
419

कवर्धा। जिले में 71 लाख रुपए लूट की वारदात को तीन दिन के अंदर सुलझाने वाले पुलिस टीम को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इनाम देने की घोषणा की है। रविवार को लूट की वारदात में शामिल आखिरी आरोपी पप्पू चंद्रवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं लूट की पूरी रकम को भी बरामद कर लिया। जिसके बाद गृहमंत्री की ओर से पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए इनाम देने की बात कही गई। कवर्धा एसपी केएल धु्रव ने बताया कि पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भी टीम की सराहना की गई है।

9 जुलाई को जिले में 71 लाख रुपए की लूट की वारदात हुई थी। जिला पुलिस की टीम ने दो दिनों के भीतर ही 71 लाख के लूट कांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं लूट की सारी रकम बरामद भी कर ली गई। यह जिला पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। लूटकांड में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट का मास्टरमाइंड निलंबित आरक्षक सबसे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा था।

एक आरोपी को किया भिलाई के लॉज से गिरफ्तार

पप्पू चंद्रवंशी मुख्य आरोपी में से एक है क्योंकि इसने ही मुंशी के आंख में मिर्ची डाली थी। जबकि इसके जीजा नारायण चंद्रवंशी ने मुंशी पारस यादव से रुपए से भरे बोरी को छीना था। नारायण चंद्रवंशी को भिलाई के एक लॉज से पकड़ा गया जबकि पप्पू चंद्रवंशी को रैतापारा में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इस लूट कांड मामले में सभी आठ आरोपी पकड़े जा चुके हैं। यह जिला पुलिस की बड़ी सफलता है क्योंकि लूट की पूरी रकम 71 लाख 50 हजार रुपए बरामद किया जा चुका है।