VIDEO: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का ‘भांचा ग्रुप’ से तौबा तौबा.. कांग्रेस पार्षदों को रिश्तेदारों से सावधान रहने की दी नसीहत..

0
97

रायपुर 17 जनवरी, 2020। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज सार्वजनिक मंच से अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने सार्वजनिक मंच से भांचा ग्रुप से सीधा पल्ला झाड़ दिया है। भांचा ग्रुप वो ग्रुप है जो मंत्री ताम्रध्वज साहू को अपने रिश्तेदार के रूप में प्रचार करते हैं और मंत्री के आगे पीछे घूमते रहते हैं।

इन्हीं बात को लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज प्रदेश के कांग्रेस पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने रिश्तेदारों से बच के रहना चुनाव जीते ही इतने रिश्तेदार पैदा हो जाते हैं कि हम भी नहीं जानते। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आदमी को जीवन में एक बार अवसर मिलता है उसे सदुपयोग करो। रिश्तेदारों से भी सावधान रहने की बात कही है।

गौरतलब है कि मंत्री ताम्रध्वज साहू जिस भाचा गैंग का जिक्र कर रहे थे उन पर कई तरह के वसूली के आरोप लगे हैं । इसी वजह से मंत्री ताम्रध्वज साहू की काफी बदनामी भी हुई थी। जिसे लेकर उन्होंने सार्वजनिक मंच पर भाचा गैंग से दूर रहने की बात कही है। दरअसल दुर्ग में कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं जो ताम्रध्वज साहू को अपना रिश्तेदार बताते हैं और उन से काम कराने के एवज में मोटी रकम वसूल लेते हैं। इसकी शिकायत मंत्री ताम्रध्वज साहू से कई बार हुई हालांकि अभी उन दोषियों पर कोई प्रमाणिकता नहीं होने पर अब तक कार्यवाही नहीं हो पाई है। लेकिन मंत्री इससे काफी सतर्क और सहज हो चले हैं और यही नसीहत अपने कांग्रेस पार्षदों को दे रहे हैं।

दिन में भूपेश बघेल का प्रदर्शन करते हुए भाचा गैंग के लोग और शाम को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के कथित भांचा बता कर अपनी दुकानदारी चलाते थे भाचा गैंग के लोग.. पूर्व में लल्लूलाल न्यूज़ पोर्टल में ये खबर प्रकाशित की गई थी।