हाईकोर्ट ब्रेकिंग: पूर्व सीएम के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह के मामले में प्राइमरी जांच की अनुमति.. बिलासपुर हाईकोर्ट का फैसला..

0
58

बिलासपुर 10 फरवरी, 2020। हाईकोर्ट ने पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह की जांच पर से रोक हटा ली है। सरकार ने यास्मीन सिंह की स्वच्छता मिशन में नियुक्ति प्रकरण की जांच का जिम्मा अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले को दिया है। कोर्ट ने प्रकरण की जांच पर रोक लगा दी थी। इस प्रकरण पर जस्टिस गौतम भादुड़ी की पीठ में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की तरफ सरकार की जांच का विरोध किया गया।

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह के मामले में प्राथमिक जांच जारी रखने की अनुमति दे दी है। मामले में इसके लिए आवेदन लगाया था यास्मीन सिंह के वकीलों ने कोर्ट ने कहा कि प्राथमिक जांच में कोई हर्ज नहीं है। बता दें यासमीन सिंह पर कत्थक के नाम से लाखों रुपए शासन से लेने का आरोप है।

इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा ने भी नृत्य प्रस्तुति के नाम पर भुगतान की शिकायत की थी जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। आज ईओडब्ल्यू की जांच को लेकर चर्चा हुई, कोर्ट ने रोक हटा ली है।