मुंबई एयरपोर्ट पर कंगना की सुरक्षा में भारी बल तैनात, उद्धव ठाकरे पर उनकी मां ने दिया बड़ा बयान

0
166

मुंबई। बॉलीवुड प्रसिद्ध अदाकारा कंगना रणौत के ऑफिस के निर्माण को अवैधानिक मानते हुए बीएमसी ने आज सुबह तोड़फोड़ की जिसमें उनके कार्यकाल के सामने की दीवार को गिराया गया है। इसके बाद कंगना के वकील ने उच्च न्यायालय में अपील की थी जिस पर मुंबई हाइकोर्ट ने तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है। आगे की सुनवाई गुरुवार को की जाएगी।

वाय श्रेणी की सुरक्षा
व‍िवाद के बीच कंगना रनौत मुंबई गई हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षाबल तैनात कर द‍िया गया है। श‍िव सेना की धमक‍ियों के बाद उनको केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वाई श्रेणी की स‍िक्‍योर‍िटी भी दी गई है। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने उनके ऑफ‍िस पर तोड़ फोड़ कर दी। हालांक‍ि अब बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।

मुंबई पहुंची कंगना
कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी हैं। एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षाबल तैनात है। करणी सेना के कार्यकर्ता भी कंगना रनौत को सुरक्षा देने के लिए पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर भारत माता की जय और कंगना रनौत जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।

बाला साहेब की आत्मा हो रही होगी आहत
कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने उनका ऑफ‍िस तहस नहस कर द‍िया है। बीएमसी की इस कार्रवाई के बाद कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने न‍िशाना साधा है। आशा रनौत ने ट्वीट कर मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा है कि यह कार्रवाई कंगना के ऑफ‍िस पर नहीं, बल्कि अपने पिता की आत्‍मा पर घाव किया है।