दुर्ग पहुंची कोरोना वायरस की आंच.. एक ही परिवार के तीन संदिग्ध पाए गए.. जांच के लिए भेजा ब्लड सैंपल..

0
165

दुर्ग। चीन में सैकड़ों लोगों की मौत का कारण बन चुके नॉवेल कोरोना वायरस ने छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी है। राज्य के साथ दुर्ग में एक ही परिवार के तीन संदिग्ध सदस्यों का ब्लड सेंपल पुणे जांच के लिए भेजा गया है। संभावित परिवार के सदस्य चीन से लौटे थेख् जिनकी जानकारी प्रशासन को लगी। तत्काल इनसे संपर्क कर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इनका ब्लड सैंपल एकत्रित करवाया और इसे जांच के लिए भेजा है।

दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद के अनुसार यह सिर्फ एहतियातन कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि 2 दिनों के बाद जांच रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही पूरा खुलासा हो सकेगा। उन्होने कहा कि इसके अलावा कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग को इसको लेकर अलर्ट मोड पर रखा गया है। दुर्ग के अलावा सरगुजा में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

कोरोना वायरस के लक्षण
राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर है। इसमें बताया गया है कि अभी तक 2019 नॉवेल कोरोना वायरस के जो लक्षण पाए गए हैं, उनमें तीव्र बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत प्रमुख है। अभी तक भारत में किसी भी केस की पुष्टि नहीं हुई है।

भारत में संदिग्ध रोगियों की पहचान सर्वेलेंस से की जा रही है. इस वायरस के फैलने के माध्यम, साधन की स्पष्ट जानकारी नहीं है।

यह एक नया विषाणु है और संभवतः यह पशुओं से उत्पन्न हुआ और अब यह मनुष्य से मनुष्य में फैल रहा है। 2019 नॉवेल कोरोना वायरस कैसे एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में जाता है यह भी अभी स्पष्ट नहीं है।

ऐसा माना जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छीकनें से यह फैलता है, उसी तरह जैसे सर्दी-जुकाम या फिर श्वास संबंधी रोग का कारण बनने वाले पैथेजन फैलाते हैं।