नान घोटाले मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और IPS मुकेश गुप्ता की याचिका पर सुनवाई आज, पी.चिदंबरम रखेंगे राज्य सरकार का पक्ष…

0
91

14 मार्च 2019, बिलासपुर। नान घोटाला मामले में गुरुवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और आईपीएस ऑफिसर मुकेश गुप्ता की याचिका पर सुनवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम कोर्ट में भूपेश सरकार की ओर से अपना पक्ष रखेंगे।

  • गौरतलब है, नान घोटाला मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें शासन द्वारा गठित एसआईटी पर सवाल उठाया गया है।
  • उन्होंने याचिका में कहा है कि जिस मामले की एक बार जांच हो चुकी है उसी मामले में फिर से एसआईअी का गठन असंवैधानिक है।
  • इसी तरह आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता ने भी एसआईटी के खिलाफ याचिका लगाई है।
  • हाईकोर्ट ने इन दोनों मामले की एक साथ सुनवाई करने का निर्देश दिया है।
  • आज चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी एवं जस्टिस पीपी साहू की डिवीजीन बेंच में इस मामले की सुनवाई होगी।
  • आज ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिंदबरम बिलासपुर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वे इस मामले में शासन का पक्ष रखेंगे।

अब तक ये हुआ

  • नान घोटाले में कुल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी, वहीं 25 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया यगा था।
  • इस मामले में इस राज्य शासन के दो वरिष्ठ अधिकारी अनिल टुटेजा एवं आलोक शुक्ला को भी आरोपी बनाया गया है।
  • इन्हीं में से एक अफसर की शिकायत पर एसआईटी का गठन किया गया है। जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here