स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने प्रसूता को दी गाली.. दुर्व्यवहार भी की… BMO के पास शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण…

0
81

मुंगेली। लोरमी में कोरोना के डर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। परेशान हुये परिजन व मरीजों ने इसकी शिकायत लोरमी बीएमओ से की है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेघोरी में पदस्थ आरएचओ पर प्रसूता महिलाओं के साथ गाली-गलौज, दुर्व्यवहार करने एवं धमकाकर पैसे की मांग करने की शिकायत की गई है।

ग्रामीणों द्वारा किए गए शिकायत में बताया गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेघो री वेलेस सेंटर हैं। यहां गर्भवती महिलाओं का डिलिवरी की जाती हैं। यहां पदस्थ डब्लूएचओ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा डिलीवरी कराने आये हुए प्रसूता महिला के साथ गाली गलौज दुर्व्यवहार एवं राशि की मांग की जाती है।

शिकायत करने वालों में सरपंच गुड्डी बाई, जनपद सदस्य कुलेश्वर साहू, उप सरपंच रामधुन साहू, चोवाराम साहू, भावेश शर्मा आदि शामिल हैं। इस संबंध में डॉ. जीएस दाऊ बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी ने बताया कि उक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की शिकायत मिली है। ग्रामीणों द्वारा पहले भी शिकायत की गई थी। उसका वेतन भी रोक दिया गया था जल्द ही उसे साल्हेघो री से हटाया जाएगा।