स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की गंभीर बातें… कोरोना वायरस एक-दो दिन, हफ्ते भर या 14 अप्रैल तक की बात नहीं… इसलिए PM मोदी ने भी दिए ये संकेत…. कल सुबह 9 बजे करने जा रहे हैं देश को संबोधन…

0
197

रायपुर, 2 मार्च 2020। प्रधानमंत्री मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बात के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज कहा कि कोरोना संक्रमण आसानी से रुकने वाला नहीं है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वही बातें कहीं हैं जो हम अपनी मीटिंग में, हर बैठक में रोज़ चर्चा करके प्लानिंग करते हैं।

कोरोना वायरस को लेकर विशेषज्ञ जो बातें कह रहे हैं कि भारत मे इसका स्वरूप, तुलनात्मक कम है। हम उम्मीद करते हैं कि शायद यह बात सही हो। 4 देशों में भी जो इसका जेनेटिक रिसर्च हुआ है, वो बात यदि सच है की दूसरे देशों जैसा संक्रमण हमारे देश मे नहीं है तो ये हमारे लिए राहत की बात है ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो इटली, अमेरिका, स्पेन और चाइना में हुआ, हमे भी हर तरह से सतर्क रहना होगा । वैसे, मुझे नहीं लगता कि यहाँ सँख्या बढ़ेगी। एक बात और भी सामने आ रही है कि जर्मनी में, जो संक्रमित हुए और कोरोना पोसिटिव टेस्ट के बस अब नेगेटिव कैटेगरी में आ गए हैं, माना जा रहा है कि उनमें इम्युनिटी डेवलप हो गई है और अब वे दोबारा संक्रमित नहीं होंगे।

ऐसे लोगों को जर्मनी एक सर्टिफिकेट दे कर चिन्हांकित भी कर रहा है कि ये कोरोना पोसिटिव थे, जहां से निकल कर अब ये नेगेटिव कैटेगरी में आ गए हैं । पहचान पत्र देकर ये बताया जा रहा है कि ये फ्रंट लाइन में रह सकते हैं, इन्हें दोबारा संक्रमण की सम्भावना कम है ।

टीएस सिंहदेव ने यह भी कहा कि विशेषज्ञ मान रहे हैं कि नवम्बर तक वायरस रह सकता है । स्थिति यह भी है कि यह जून, जुलाई तक चले जिसके बाद शायद कम हो। विशेषज्ञ यह भी देख रहे हैं कि नवंबर के बाद दिसम्बर, जनवरी, फरवरी की ठंड में क्या ये बढ़ भी सकता है।

मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने आज चिंता व्यक्त की है इसलिए, कम से कम दिवाली तक तो हमें पूरी तरह सोशल डिस्टेंसींग अर्थात दूरी बना कर चलना है ।