GOOD NEWS: सिविक सेंटर में फिर शुरू होगा हेल्थ कॉर्निवाल तफरीह, स्वयंसिद्धा ग्रुप की डिमांड पर विधायक देवेंद्र यादव ने दिए संकेत, काला चश्मा पहन बाइक रैली निकाल देवेंद्र को ज्ञापन देने पहुंची थी महिलाएं, देखिए तस्वीरें…

0
230

21 जनवरी 2019 भिलाई@ कोमल वर्मा। स्वयंसिद्धा ए मिशन विद ए विजन विवाहित महिलाओं के सांस्कृतिक समूह ने आज भिलाई नगर विधायक और मेयर देवेंद्र यादव से मुलाकात कर हेल्थ कार्निवल तफरीह पुनः प्रारंभ करने की मांग की। महिला जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में स्वयंसिद्धा उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इसी कड़ी में शक्ति के प्रतीक लाल रंग के वस्त्रों में सुसज्जित होकर यह महिलाएं टू व्हीलर पर रैली के रूप में पहुंची देवेंद्र यादव के निवास पर। डायरेक्टर डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि आवेदन में हमने तफरीह पुनः प्रारंभ करने की मांग की क्योंकि तफरीह ने भिलाई एवं भिलाई वासियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता के स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई थी।

महिलाओं ने इसके पीछे तर्क क्या दिया…
– रविवार का दिन अपने स्वास्थ्य के लिए निर्धारित करने से हफ्ते भर ऊर्जा का संचार होता था। बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए खेल, योगा, डांस आदि के जरिए स्वास्थ्य जागरूकता भिलाई में काफी हद तक बढ़ रही थी।
– आज के विघटन कारी समाज में लोगों को आपसी मेलजोल का मौका भी मिल रहा था।
– यह हर तरह से भिलाई के लिए अच्छा है।
– इसलिए हमने मैं विधायक देवेन्द्र यादव से मांग की एवं उन्होंने कहा कि आप सब बहनों का यह आवेदन मेरे लिए आज्ञा समान है।
– हम शीघ्र ही इस पर काम करेंगे।
– इस अवसर पर सरिता राठौर, संजीत कौर, अनिता सरकार,डॉ पूर्णिमा लाल ,रीना रॉय ,सुशीला साहू, मेनका वर्मा, एलीना लाल, लक्ष्मी साहू, सोनल कालरा, मौसमी टंडन ,वंदना नाडंबर एवं पुनिता कौशल विशेष रूप से उपस्थित थीं।

ग्रुप में 80 से अधिक महिलाएं, सभी टैलेंटेड
– गौरतलब है कि स्वयंसिद्धा ग्रुप में 80 से अधिक महिलाएं है। इसमें सभी महिला अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ है।
– कला के माध्यम से समाज को तरह-तरह के अभियान से भी महिलाएं जोड़ती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here