चरित्र शक पर पति ने अपने पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े कर सेप्टिक टैंक में फेंका…

0
104

23 सितंबर 2019,दिल्ली। चरित्र पर शक को लेकर एक पति अपनी पत्नी को आए दिन पीटता रहता था। इस पर भी उसका शक समाप्त नहीं हुआ तो उसने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और हत्या के बाद उसके शव के टुकड़ों को टैंक में फेंक दिया।

बता दें सीमा और आशु की शादी 10 साल पहले हुई थी। सीमा संगम विहार की रहने वाली थी। आशु मूलरूप से हरदोई का रहने वाला है। प्रेम नगर, शनि बाजार रोड में उसका अपना घर है। रविवार सुबह आशु ने थाने में आकर पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां के घर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और उसके शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया है।

सीमा के भाई संतोष ने बताया….
आशु ने रविवार रात को 11 बजे के लगभग मां चमेली देवी को फोन करके कहा था, उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी है। इसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। पहले तो लगा कि वह शायद मजाक कर रहा है। इसके बाद कोई खबर नहीं मिली तो परिवार मौके पर पहुंच गया।

आशु ने कई बार की मोबाइल चेक करने की कोशिश पूछताछ में हत्या के आरोपी आशु ने अपनी पत्नी पर शक के कई कारण बताए। उसका कहना है कि वह जब भी अपनी पत्नी सीमा को कॉल करता था, उसका नंबर बिजी बताता था। वह अधिकांश समय व्हाट्सऐप पर चैटिंग करती रहती थी। आशु को शक था कि वह लगातार किसी से चैटिंग करती है। आशु ने कई बार मोबाइल चेक करने की कोशिश की, लेकिन लॉक होने की वजह से उसका शक बढ़ गया। दोनों के बीच इस बात को लेकर आए दिन हॉट टाक होती थी। आशु शक के कारण सीमा को जब-तब मारता-पीटता रहता था। उसके चरित्र को लेकर उसे ताने देता था।


पड़ोसियों ने पुलिस को बताया ..

शनिवार रात हत्या से पहले उन्होंने सीमा को आते हुए देखा था लेकिन घर से देर रात तक चिल्लाने की कोई आवाज नहीं आई। सूत्रों के अनुसार, आशु तीन महीने से सीमा और तीनों बेटियों को लेकर किराड़ी इलाके में ही किराए के मकान में रहता था। उसका अपना घर प्रेम नगर थर्ड में है, जहां उसके मां और भाई रहते हैं।

रोज-रोज के झगड़ों की वजह से परिवारवालों ने आशु को दूसरी जगह रहने के लिए कह दिया था। प्लानिंग के तहत आशु पत्नी सीमा को शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी मां के घर लाया था। तीनों बेटियों को उसने अपने घर पर छोड़ दिया था और उनसे कहा था कि वे तुरंत आ जाएंगे लेकिन घर ले जाकर उसने बीवी की हत्या कर दी। आशु के परिवार में उसके पिता राकेश पाल, मां और दो छोटे भाई हैं।