राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, नक्सली समस्या से निपटने के लिए की विशेष ध्यान देने की मांग..

0
72

18 सितंबर 2019 नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से गृह मंत्रालय, नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने शाह को जम्मू-कश्मीर से धारा 370, 35ए हटाने एवं तीन तलाक के विधेयक को पारित कराने के ऐेतिहासिक फैसले पर बधाई दी।

  • गृहमंत्री ने राज्यपाल सुश्री उइके द्वारा छत्तीसगढ़ की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए किये जा रहे प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी।
  • राज्यपाल सुश्री उइके ने गृहमंत्री शाह से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की समस्या के बारे में चर्चा की।
  • गृहमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि नक्सलवाद की समस्या के निराकरण हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक कार्ययोजना बनाई गयी है, जिसको शीघ्र ही राज्य सरकार को भेजेंगे और गृह मंत्रालय के अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
  • छत्तीसगढ़ के राज्यपाल होने के नाते आपको भी इसकी सूचना दी जाएगी।
  • केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने राज्यपाल सुश्री उइके से कहा- नक्सल समस्या के समाधान के लिए बनी कार्ययोजना का शीघ्र एवं प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन हो, इस पर आप विशेष ध्यान दें।