गिर सकती है राजस्थान में सरकार.. सचिन पायलट भाजपा आलाकमान के संपर्क में- सूत्र

0
1143

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गज नेताओं के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच खुर्सी की लड़ाई अब दिल्ली जा पहुंची है। सूत्रों की माने डिप्टी सीएम सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनने पर अड़े है। सचिन पायलट 25 विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट भाजपा आलाकमान के संपर्क में है। सचिन पायलट ने प्रदेश के बगड़े हालात पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की। माना जा रहा कि किसी भी वक्त राजस्थान में सरकार गिर सकती है। इधर सचिन पायलट कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती है।

इससे पहले अशोक गहलोत ने शनिवार को बीजेपी पर सरकार अस्थिर करने का आरोप लगया था। मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को समर्थन पत्र लिखने के लिए कहा है, जबकि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंचे हुए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर फूट बढ़ गई है कि क्योंकि सीएम और डिप्टी सीएम दोनों अपनी-अपनी ताकत दिखाने में लग हुए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को प्रलोभन देने और उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास की है। शनिवार शाम को गहलोत ने अपने आवास पर कई मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात की और उन्हें समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा।