GOOD NEWS: रेल मंत्री ने की बड़ी घोषणा, रेलवे में 4 लाख पदों पर होगी जल्द भर्ती, नौकरी में मिलेगा इन्हे आरक्षण..

0
108

23 जनवरी 2019, नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देश में बेरोजगारों को राहत की खबर दी है। रेल मंत्री ने रेलवे में 4 लाख पदों पर नई भर्ती की घोषणा की है। रेल मंत्री ने कहा है कि अगले 2 सालों में रेलवे में रिटायरमेंट से होने वाले खाली पदों और अन्य जरूरतों को मिलाकर कुल 4 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी।

-पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे में 2 लाख 30 हज़ार और वेकैंसी निकाली जाएगी।
-पिछले साल रेलवे ने डेढ़ लाख पदों पर लोगों को नौकरी दी। अगले 2 सालों में रेलवे 4 लाख पदों पर लोगों की भर्तियां करेगा।
-रेलमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे में अभी 1 लाख 32 हज़ार अभी पद खाली है और अगले दो सालों में 1 लाख और लोग रिटायर होंगे, जिससे ये पद खाली हो जाएंगे।
-ऐसे में अगले दो सालों में रेलवे पुरानी ग्रुप C और ग्रुप D की वेकैंसी के साथ करीब 4 लाख नई नियुक्तियां करेगा। ये नियुक्तियां 2 फेज में होगी।
-पहला फेज जनवरी-मार्च में और दूसरा फेज मई-जून 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें 99 हजार पदों पर वैकेंसी जारी की जाएगी।

रेलवे की नौकरी में मिलेगा सवर्ण आरक्षण
-रेलवे द्वारा निकाले जाने वाले 2 लाख 30 हजार नए पदों पर सवर्ण आरक्षण के अनुरूप आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
-गौरतलब है कि साल 2018 में रेलवे की नियुक्ति बोर्ड Railway Recruitment Board ने ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन के लिए 60000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली, वहीं ग्रुप डी के 62907 पदों पर भी वैकेंसी निकली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here