बोर्ड एग्जाम पास करने वाले छात्रों के लिए गुड न्यूज, 13 और 14 अगस्त को लगने वाला है जॉब मेला…

0
110

03 अगस्त 2019, रायपुर। राज्य माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के तहत साल 2019 की 12वीं बोर्ड परीक्षा वोकेशनल कोर्स से पास होने वाले विद्यार्थियों के लिए जॉब मेला आयोजित होने जा रहा है। 13 और 14 अगस्त को जॉब मेला लगेगा, जिसमें स्थानीय कंपनियां शामिल होंगी और युवाओं को उनके ट्रेड के हिसाब से नौकरी मिलेगी। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी शामिल होंगे। जॉब मेला में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को मेला स्थल तक लाने की जिम्मेदारी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य की होगी।

1185 हो गए नौकरी के लायक

12वीं पास ऐसे छात्र जो 18 साल की उम्र पार कर चुके हैं। इन युवाओं को नौकरी के लिए फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय नईदिल्ली की ओर से प्रदेश के 546 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के लिए स्वीकृति मिली है। इनमें 121 विद्यालय में सत्र 2018-19 में पांच ट्रेडों के अंतर्गत कक्षा बारहवीं में विद्यार्थी पंजीकृत रहे।

ट्रेडवार छात्रों का विवरण ट्रेड का नाम स्कूलों की संख्या विद्यार्थियों की संख्या 18 साल पूर्ण कर चुके

  • ऑटोमोबाइल 16 162 76
  • रिटेल 09 96 49
  • आईटी 121 1486 379
  • एग्रीकल्चर 20 230 59
  • हेल्थकेयर 76 651 622
  • कुल 50 2625 1185

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here