GOOD NEWS: इन खाली पदों में सीधी भर्ती के लिए अगर आपने भरा है फॉर्म तो ये खबर आपके राहत के लिए…भूपेश सरकार ने भर्ती के लिए रोक हटाई, अगले 30 दिनों में प्रक्रिया पूरी करने सभी निकायों को दिया ऑर्डर…

0
97

भिलाई। राज्य शासन ने नगरीय निकायों में होने वाली लेखापाल, राजस्व निरीक्षक और स्वच्छता निरीक्षक की सीधी भर्ती स्थगन आदेश को हटा दिया है। अगले 30 दिनों में भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के लिए राज्य शासन ने ऑर्डर जारी किया है। यह भर्ती निकायों में खाली पदों के लिए हो रही है। 17 मई 2019 को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव एचआर दुबे ने सभी निगमों के आयुक्त व नगर पंचायत और नगर पालिका के सीएमओ को आदेश जारी करते हुए कहा है सीधी भर्ती की कार्रवाई अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित रखे जाने का निर्देशित किया गया था। इस मामले में उच्च न्यायालय बिलासपुर के पारित निर्णय एवं संयुक्त संचालक से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में विचारोपरांत जारी स्थगन समाप्त किया जाता है। अवर सचिव ने कहा है कि, विषयांकित भर्ती की कार्रवाई के लिए जारी निर्देशों के अनुसार भर्ती की कार्रवाई 30 दिनों में पूर्ण कर प्रतिवेदन संचालनालय को प्रेषित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here