शहर के बेरोजगार युवाओं के लिए GOOD NEWS, देवेंद्र यादव की शहर सरकार रोजगार शुरू करने दे रही दुकान, यहां करना होगा आवेदन..

0
122
02 जनवरी 2019 भिलाई। शहर के बेरोजगार युवाओं के लिए राहतभरी खबर है। नगर निगम भिलाई शहर में खाली पड़े अपने 60 दुकानों को किरायेदारी और विभिन्न कोटे से आवंटित करने जा रहा है। इस संबंध अधिक जानकारी के लिए योजना विभाग में संपर्क किया जा सकता है। निगम के पीआरओ पीसी सार्वा ने बताया कि नेहरू नगर में 1, राधिका नगर में 1, घासीदास नगर/हाउसिंग बोर्ड 20 दुकान में 1, वैशाली में 1, जवाहर नगर कॉलोनी में 6, मदर टैरेसा नगर में 1, अर्जुन नगर में 5, संतोषी पारा में 5, कुरूद में 1, गौतम नगर में 8, दीनदयालपुरम खुर्सीपार में 15, जवाहर नगर एमआर- 9 में 10 दुकान खाली है। इसके अलावा घासीदास नगर (10 दुकान) में 2 दुकान रिक्त हे। आबंटन के लिए निर्धारित प्रारूप में 16 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
पीआरओ सार्वा ने बताया कि आवेदक को अपने साथ शपथ पत्र, गरीबी रेखा कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आयु संबंधी प्रमाण पत्र तथा तहसीलदार द्वारा प्रदत्त एक लाख से कम आय का प्रमाण पत्र निर्धारित आवेदन में आवेदित स्थल का नाम का उल्लेख करते हुए अमानत राशि रु. 1000/- निगम कोष में जमा करना होगा। दुकान का आबंटन नियमानुसार लॉटरी द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here