छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए GOOD NEWS, भिलाई स्टील प्लांट में निकलने वाली है वैकेंसी, 400 नई भर्तियों के लिए सेल से मिली मंजूरी, स्थानीय युवाओं को मिल सकती है प्राथमिकता, भूपेश सरकार ने किया है ऐलान…

0
118

01 मई 2019 भिलाई। हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन (सीटू) की सोमवार को प्रबंधन के साथ फॉलोअप बैठक हुई। इसमें कर्मियों की सुविधाओं से जुड़े मुद्दों के साथ ही टाउनशिप और स्कूलों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान खासतौर पर यह बात सामने आई कि औद्योगिक संकट के दौर में भिलाई इस्पात संयंत्र सहित पूरे सेल को उबारने के लिए पुराने विभागों एवं नए प्रोजेक्टों में पूरी क्षमता से उत्पादन जरूरी है। 

बैठक में केके सिंह ने बताया कि बीएसपी में 400 नई भर्तियों के लिए मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा पुराने बजट के तहत 150 कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया चुनाव के कारण रूकी हुई है। लोकसभा चुनाव पूरा होते ही ये भर्तियां शुरू हो जाएंगी। सीटू के प्रतिनिधि मंडल ने भी कर्मियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। बैठक में प्रबंधन की ओर से अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) केके सिंह, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) पीके घोष, उप महाप्रबंधक-प्रभारी (कार्मिक) एसके साहू, एसके सोनी (औद्योगिक संबंध), एच शेखर सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक), जगदीश प्रसाद सहायक प्रबंधक (औद्योगिक), एमडी रेड्डी के सहित सीटू के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here