NEET 2019 में शामिल हुए समस्त विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, 19 अगस्त से शुरू हो रही है फिजियोथैरेपी की काउंसलिंग..

0
297

दुर्ग 16 अगस्त, 2019। चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा 19 अगस्त को फिजियोथैरेपी में प्रवेश हेतु काऊंसिलिंग प्रारंभ कर रही है। NEET 2019 की परीक्षा में सम्मिलित समस्त विद्यार्थियों के लिये खुशखबरी है कि दिनांक 19 से 27 अगस्त तक ऑनलाइन काउंसलिंग व संस्था का चयन प्रारंभ हो गया है, संचालनालय चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी आदेश क्र. 8425 दिनांक 14 अगस्त के अनुसार राज्य के शासकीय एवं एकमात्र निजि कालेज अपोलो कालेज ऑफ फिजियोथैरेपी, अंजोरा दुर्ग में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अनारक्षित श्रेणी व अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 1000 रू. तथा अनुसूचित जाति व जनजाति हेतु 500 रू. काउंसलिंग शुल्क निर्धारित किया गया है। समस्त निर्धारित दस्तावेजों के साथ आनलाईन आवेदन में संस्था का चयन भी आनलाईन किया जाना है।

NRI आवेदक प्रबंधन नियतांश (Management quota) में भी भर सकते हैं फार्म

उल्लेखनीय है कि फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु न्यूनतम अर्हकारी अंक (Minimum Qualifying Marks) नहीं है, अर्थात् इस परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थी प्रवेश लेने हेतु पात्र है।

आनलाईन आवेदन के पश्चात् प्रावीण्य सूची जारी करने की संभावित तिथि 29 अगस्त तथा प्रथम काउंसिलिंग आबंटन तिथि 30 अगस्त है।

आनलाईन काउंसलिंग से संबंधित समस्त जानकारी हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in एवं 8770899601, 8770899607, 8770899610 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

अपोलो की खासियत है कि यहां के स्टूडेंट्स को बेहतर प्रोफेशनल स्कील प्रायोगिक और औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। 7 एकड़ एरिया में संचालित अपोलो कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी में जो लैब है एडवांस टैक्नोलाॅजी के मशीने है। इसके अलावा लाईब्रेरी, सेमिनार हॉल, छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है।

फिजियोथैरेपी एक ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसे पूरा करने में 4 साल 6 महिने लगते है, जिसमें चार साल स्टडी और प्रेक्टीकल के और 6 महिने इंर्टनशिप होता है। कोर्स में एडमिशन के लिए NEET परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है।

एक नजर कॉलेज के बारे में..

अपोलो कॉलेज के स्टूडेंटो ने यूनिवर्सिटी लेवल पर परीक्षा के बेहतर रिजल्ट दिये है। तलत जहांन (फस्ट), दिप्ती (सेंकड), यशा कृति, सुमीत द्विवेदी, अभिषेक कुमार आदि।

कॉलेज में स्टूडेंटों के लिए जॉब प्लेसमेंट कराती है। जिसमें मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेश्यिालिटी हॉस्पिटल न्यू दिल्ली, संचेती हॉस्पिटल पुणे, फोर्टीस हॉस्पिटल बैंगलोर, अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद, मेडिशाईन हॉस्पिटल रायपुर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर, क्रिशियन हॉस्पीटल, मुंगेली, बॉलाजी हॉस्पीटल मोवा, रायपुर, एम.एम.आई. हॉस्पिटल रायपुर, अपोलो हॉस्पीटल, बिलासपुर आदि में जॉब कर रहे है।

कॉलेज के स्टूडेंट डॉ. अजय बाम्बेसर (एन.एल.ई.टी., जिला हॉस्पिटल, बालोद), डॉ. भावना कश्यप (जिला हॉस्पिटल, बिलासपुर), डॉ. अरूणा कश्यप (जिला हॉस्पिटल, जगदलपुर), डॉ.पद्मन पटेल (जिला हॉस्पिटल, महासमुंद), डॉ. मुक्तानंद साहू (जिला हॉस्पिटल, बलौदा बाजार), डॉ. अंकिता ठाकुर (एन.आर.एच.एन., जिला हॉस्पिटल, दुर्ग), डॉ. माधुरी देवी नेहरू (एन.सी.डी. फिजियोथैरेपीस्ट, जिला हॉस्पिटल, राजनांदगांव) आदि सरकारी संस्था में जॉब कर रहे है।

अपोलो कॉलेज में ये हैं फैसिलिटी…

  • स्वयं की फिजियोथैरेपी ओपीडी जो कि जिला हॉस्पिटल में 2011 से स्थापित है। और सदर बाजार दुर्ग में धमार्थ फिजियोथैरेपी केन्द्र 2010 से स्थापित है।
  • कॉलेज में फिजियोथैरेपी कान्फेंस, फिसकॉन और अध्ययन कार्यशाला का आयोजन भी किया जाता है।
  • विद्यार्थियों को प्रायोगिक कार्य के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय सेक्टर-9 में प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • छग शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधा भी संस्था में उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here