GOOD NEWS: राजहरा और नंदिनी खदान के अस्पताल में डॉक्टरों की होगी भर्ती, SAIL ने कॉल किया वॉक-इन- इंटरव्यू, 1 लाख से 66 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी, देखिए, कहां किसकी होगी भर्ती

0
116
08 जनवरी 2019 भिलाई@ मनोज कुमार साहू। भिलाई स्टील प्लांट के माइनिंग एरिया में स्थित अस्पतालों में डॉक्टरों की भर्ती होगी। इसके लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वॉक-इन-इंटरव्यू कॉल किया है। एक राष्ट्रीय अखबार में प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक, खदान के चिकित्सालय में संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर सेक्टर-9 भिलाई के निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) के कार्यालय में 16 जनवरी को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया गया है। उनकी नियुक्ति राजहरा खदान चिकित्सालय, नंदिनी खदान चिकित्सालय और अंतागढ़ डिस्पेंसरी में निगमित सामाजिक गतिविधियों हेतु की जाएगी।
यहां होगी संविदा भर्ती
– राजहरा खदान चिकित्सालय में 1 मेडिसिन, 1 स्त्रीरोग और 1 शिशुराग विभाग में में भर्ती होगी।
– राजहरा खदान में 4 जीडीएमओ की भर्ती होगी।
– नंदिनी खदान चिकित्सालय में 2 जीडीएमओ की भर्ती होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here