भिलाई के लिए गौरव की बात, डुरंड कप में प्रतीक का चयन.. इस टूर्नामेंट में खेलने वाले छत्तीसगढ़ के पहले खिलाड़ी होंगे

0
123

26 जुलाई 2019, भिलाई। भिलाई के युवा फुटबाॅल खिलाड़ी प्रतीक कुमार सिंह का चयन प्रतिष्ठित डुरंड कप के लिए हुआ है। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतीक चेन्नई सिटी फुटबॉल क्लब की तरफ से खेलेंगे। इसके लिए चेन्नई सिटी एफसी टीम के साथ प्रतिक थाइलैंड में प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण शिविर 31 जुलाई तक चलेगा। जिसके बाद 7 अगस्त से डुरंड कप का आयोजन होगा। इससे पहले प्रतीक हीरो इंडियन लीग में भी चेन्नई एफसी के हिस्सा रह चुके हैं और खास बात यह है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रतीक 19 वर्ष आयु के छत्तीसगढ़ के पहले खिलाड़ी हैं।

उल्लेखनीय है कि भिलाई के जाने माने फुटबॉल खिलाड़ी व कोच प्रवीण सिंह और पार्षद रश्मि सिंह के पुत्र प्रतीक सिंह एक उभरते हुए फुटबॉल खिलाड़ी के रुप में सामने आ रहे हैं। इस खेल के राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय पटल में भिलाई और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन के लिए प्रतीक विगत पांच साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस दौरान प्रतीक ने देश के कई प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब में चयनित हो कर विधिवत प्रशिक्षण भी लिया। इसी का परिणाम है आज उनका चयन देश के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल क्लब चेन्नई सिटी एफसी के लिए हुआ है।

चैंपियन टीम से खेलेंगे

गौरतलब है कि चेन्नई सिटी एफसी पिछले बार के हिरो इंडियन लिग फुटबॉल टूर्नामेंट की चैंपियन रही है। अब यह चैपियन टीम 7 अगस्त से आयोजित डुरंड कप में भाग लेगी। इस टीम में खेलते हुए प्रतीक भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इस टूर्नामेंट में चेन्नई सिटी एफसी, रीयल कश्मीर, एफसी गोवा और आर्मी की टीम को एक पूल में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here