GDP Data : स्वतंत्रता के बाद से GDP सबसे खराब स्थिति में पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट, अप्रैल-जून में GDP माइनस 23.9% रही…

0
106

नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच चालू वित्त वर्ष (2020-21) के लिए जून तिमाही का जीडीपी डेटा जारी कर दिया गया है। पहली तिमाही में ग्रोथ रेट में 23.9 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है।


जून तिमाही के लिए GDP के आंकड़ें सामने आ गए हैं। इकॉनमी की सेहत को लेकर जितनी खराब संभावनाएं जताई जा रही थीं, रिपोर्ट उससे भी खराब आई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी में 23.9 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इससे पूर्व वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

कृषि को छोड़कर सभी सेक्टर के ग्रोथ माइनस में रहे-

1)Q1 GDP -23.9%
2)Q1 FY21 GVA -22.8%
3)फाइनल कंजम्पशन ग्रोथ घटकर +16.3%
4)ग्रॉस फिक्सड कैपिटल फॉर्मेशन घटकर -47.1%
5)इंडस्ट्रीज ग्रोथ +4.2% से घटकर -38.1%
6)सर्विसेस ग्रोथ +5.5% से घटकर -20.6%
7)कंस्ट्रक्शन ग्रोथ घटकर – 50%
8)मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ घटकर – 39.3%
9)बिजली ग्रोथ घटकर – 07%
10)ट्रेड होटल ग्रोथ घटकर – 47%
11)प्राइवेट कंजम्पशन एक्सपेंडिचर ग्रोथ घटकर -26.7%
12)ट्रेड एंड होटल ग्रोथ -47%
13)फाइनेंशियल एंड रियल एस्टेट ग्रोथ -5.3%
14)एग्रीकल्चर ग्रोथ +3.4%
15)मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ -39.3%
16)माइनिंग ग्रोथ -23.3%

अर्थशास्त्रियों ने भविष्यवाणी की थी कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) अप्रैल-मई-जून तिमाही में 18.3% की गिरावट होगी। जो पिछली तिमाही में 3.1% वृद्धि की तुलना में कम से कम 8 वर्षों में सबसे खराब प्रदर्शन है। कुछ अर्थशास्त्रियों ने कहा था कि अप्रैल में शुरू हुए वित्तीय वर्ष में करीब 10% का संकुचन देखा जा सकता है। जो देश की स्वतंत्रता वर्ष 1947 के बाद से सबसे खराब होगी।