गरियाबंद पुलिस ने बरामद किया बेशकीमती दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन.. अन्तर्राजीय तस्कर भी गिरफ्तार…

0
571

गरियाबंद। पुलिस ने मैनपुर इलाके से तस्कर को गिरफ्तार कर दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन (सल्लू सांप) बरामद किया। आरोपी इस दुर्लभ वन्य जीव को बेचने के फिराक में था। इससे पहले गरियाबंद पुलिस ने तेंदुए के खाल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया था। आपको बता दें गरियाबंद पुलिस लगातार सट्टा, जुआ, गांजा और शराब के अवैध बिक्री पर अपना शिकंजा कस रही है, यह कार्रवाई भी पुलिस की इसी सख्ती का नतीजा है।

  • मुखबिरी से मिली सूचना पर एसपी ने मैनपुर थाना प्रभारी को एक टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।
  • निर्देश पर थाना प्रभारी मैनपुर द्वारा पुलिस टीम बनाकर मिली सूचना के अधार पर ग्राम कुलहाड़ीघाट के पास एक व्यक्ति जूट के बोरे में सालखपरी (पेंगोलिन) रखा है बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
  • आरोपी को पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने एवं तलाशी करने पर एक जुट के बोरे में रखे अवैध रूप से खालखपरी (पेंगोलिन) को बरामद किया गया।
  • आरोपी से नाम पता पुछने पर अपना नाम पीताम्बर कटा पिता शंकर कटा उम्र 28 वर्ष ग्राम घुचागुड़ा वार्ड नम्बर 06 थाना सिनापाली जिला नुवापाड़ा (उड़िसा) का रहने वाला बताया।
  • जिसे मैनपुर पुलिस द्वारा विधिवत समक्ष वाहन पर अपराध क्रमांक 43/20 धारा- 9,20,39(1 (क)50)(क)51वन्य प्राणी संरक्षण अधि0 1972 के तहत गिरफ्तार किया गया।
  • पिछले दिनों तेन्दुएं की खाल समेत आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता के बाद थाना मैनपुर पुलिस द्वारा दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन को अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
  • पुलिस अधीक्षक ने मैनपुर पुलिस को खालखपरी (पेंगोलिन) को बरामद किये जाने पर 05 हजार रूपये से पुस्कृत भी किया है।
  • पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा की अवैध रूप से जिले में हो रहे गांजा, शराब, जुआ, सट्टा, हिरा एवं वन्य जीव के तस्कर के विरूद्ध इसी प्रकार कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।