पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव, इस अवसर पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं..

0
66

02 सितंबर 2019, नई दिल्‍ली। गणेश चतुर्थी का पावन उत्सव पूरे देश में हर्ष और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीवार्द से सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो।” राष्ट्रति ने देशवासियों को तीन अलग-अलग भाषाओं में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अंग्रेजी और हिंदी के अलावा संस्कृत भाषा में भी देशवासियों को महोत्सव की बधाई दी।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया।” वहीं उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने बधाई संदेश में कहा, ”विनायक चतुर्थी के पावन अवसर पर देशवासियों के जीवन में शुभता, समृद्धि,स्वास्थ्य और संतोष की कामना करता हूं। लोकमान्य तिलक ने इस पर्व को राष्ट्रीयता और सामाजिक एकता के सांस्कृतिक पर्व के रूप में स्थापित किया था। मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।” राष्‍ट्रपति, उप-राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़ी शख्सियतों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं, बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी जैसे राजनीतिक दल ने भी ट्विटर पर गणेश चुतर्थी की शुभकामनाएं दीं।

आपको बता दें कि भगवान गणेश को ज्ञान, बुद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। भगवान गणेश को गजानन, गजदंत, गजमुख जैसे नामों से भी जाना जाता है। हर साल गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल हिन्दू पंचाग के भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस बार गणेश चतुथी 2 सितंबर को शुरू हो रही है। आज यानी दो सितंबर को ही लोग भगवान गणेश की मूर्ति स्थापति कर अगले 10 दिन तक गणेश उत्सव मनाएंगे।