कल से संपत्तिकर हो जाएगा हाफ, टैक्स में भी मिलने लगेगी छूट, सोमवार से मिलने वाली हैं कई सौगातें..

0
95

31 मार्च, 2019 रायपुर। वित्त वर्ष 2018-19 समाप्त होने में चौबीस घंटे से भी कम समय है। इसके बीतते ही यानी सोमवार से कई सकारात्मक बदलाव होने वाले हैं, कई सौगातें भी मिलेंगी। बहुत सी चीजों में आपको फायदा होने वाला है। सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पैनकार्ड मिनटों में मिल सकता है। बताया जा रहा है कि ई-पैनकार्ड एक अप्रैल से चल सकता है। वहीं जो आशियाना खरीदने का सपना संजोए हुए हैं, उन्हें घर सस्ते मिलेंगे।

20 लाख तक के मकान पर केवल 20 हजार का टैक्स

जीएसटी में किए गए नए प्रावधानों के तहत अब 20 लाख तक के अफोर्डेबल मकानों पर केवल एक फीसद जीएसटी यानी 20000 रुपये लगेंगे। 50 लाख तक के मकान पर पांच फीसद जीएसटी यानी ढाई लाख रुपये लगेंगे। इस प्रकार आपको 50 लाख के मकान पर सीधे-सीधे 3.5 लाख का फायदा होने जा रहा है और 20 लाख के मकान पर 1.4 लाख का। नए वित्तीय वर्ष यानी 2019-20 से पांच लाख तक आय वाले करदाताओं को कोई टैक्स पटाने की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन इससे अधिक की राशि पर टैक्स देना ही होगा।

अब लेना ही होगा मनपसंद टीवी पैकेज

ट्राई के नए नियमों के अनुसार डीटीएच कंपनियों व केबल उपभोक्ताओं को एक अप्रैल से अपने मनपसंद चैनल का चुनाव करना ही होगा। ट्राई ने उपभोक्ताओं को चैनल का चुनाव करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है। शिकायतें यह हैं कि नया निर्णय उपभोक्ताओं को कम से कम 100 रुपये तक महंगा पड़ रहा है। 50 फीसद से अधिक उपभोक्ता केबल से डीटीएच में स्वीच कर चुके हैं।

बनेगा ई पैनकार्ड

अप्रैल से ई-पेनकार्ड बनेंगे। इसके शुरू होते ही पैनकार्ड के लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि ऑनलाइन साइट में जाकर आप कुछ मिनटों में ई-पैनकार्ड ले सकते हैं। दूसरा बड़ा फायदा व्यापारी वर्ग को मिलने वाला है। जीएसटी में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए व्यापारी काफी दिनों से इसके सरलीकरण की मांग कर रहे हैं। एक अप्रैल से जीएसटी के सरलीकरण के तहत नया फार्म जारी होने की बात कही जा रही है।

संपत्तिकर हो जाएगा हाफ

राज्य सरकार ने संपत्तिकर हाफ करने की घोषणा की, जो वित्तीय वर्ष 2019-20 से लागू होगा, यानी की 1 अप्रैल से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here