सेंट्रल एवेन्यू से फॉरेस्ट एवेन्यू तक नगर निगम भिलाई करेगा सौंदर्यीकरण, मेयर देवेंद्र समेत ईडी और वार्डवासियों पौधे लगाकर शुरू किया अभियान…

0
85

14 जुलाई 2019, भिलाई नगर। महापौर व विधायक देवेंद्र यादव ने आज सेक्टर 5 में बीएसपी- निगम के अधिकारियों सहित आमजनों के साथ पोधरोपण किया। वार्ड क्रमांक 54 में गणेश मंदिर के पास सेंट्रल एवेन्यू से लेकर फॉरेस्ट एवेन्यू के दोनों तरफ रोड किनारे वृहद वृक्षारोपण की शुरुआत की गई। 27 लाख की लागत से होने वाले सौंदर्यीकरण एवं वृहद वृक्षारोपण की शुरुआत महापौर देवेंद्र यादव ने हरियाली को बढ़ाने हेतु संदेश देने के लिए हरा रंग के गुब्बारे को आसमान में छोड़कर पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा का संदेश दिया।

आयुक्त एसके सुंदरानी ने कहा कि वृक्षारोपण एवं वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य में जनभागीदारी बहुत आवश्यक है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो इसके लिए निगम भिलाई वृक्षारोपण पुरस्कार प्रतियोगिता मोर पेड़ मोर जिंनगानी का आयोजन भी कर रहे हैं जिसमें जनता की सहभागिता प्राप्त हो रही है। सभी क्षेत्रों में और अधिक से अधिक वृक्ष जनसहयोग से लगे यही अपेक्षा है। बीएसपी के केके सिंह ने कहा अच्छे ऊंचाई वाले पौधे इस क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं आने वाले भविष्य में यहां हमें सुखद अनुभव मिलेगा।

महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि बीएसपी के टाउनशिप में जो वातावरण आज महसूस करते हैं यह हमारे छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत की शान है। इस अच्छे वातावरण में हम रह पा रहे हैं यह गर्व की बात है। दूसरी तरफ भी इसी तरह का कार्य करेंगे 10000 के बड़े पौधे को लगाकर 3 साल तक के रखरखाव की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं। सभी लोगों के सहयोग से यह कार्य संभव हो पाता है आगे भी सबके साथ मिलकर अच्छा करने का प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here