पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर की चेतावनी से झुकी सरकार, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष और बेटे को भी किया गिरफ्तार

0
105

रायपुर /कोरबा ब्रेकिंग। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की बेटे संदीप से मारपीट मामले में धमकी काम आ गई। पुलिस ने सोमवार को भाजपा नेता व सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय और उनके पुत्र शिवम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले ही गृहमंत्री कंवर रायपुर आए थे और कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री निवास के सामने भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी।

रफा-दफा करने के लगाए थे आरोप
बेटे संदीप से मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने पर ननकी राम ने पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया था। इसके बाद वे रविवार को रायपुर पहुंचे थे और उन्होंने डीजीपी, एसपी और कलेक्टर के नाम एक खत दिया था। इसमें 9 सितंबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर 10 सितंबर से सीएम हाउस के सामने भूखहड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी थी।

ये था मामला
दरअसल, करीब 11 दिन पहले बुधवार शाम भाजपा के दो नेताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। इनमें से एक पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर बेटे संदीप कंवर थे और दूसरे जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय। देवेंद्र पांडेय के निहारिका स्थित घर से उधारी के 20 लाख रुपए लेनदेन का मामला है। दोनों पक्षों की ओर से रामपुर पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद देवेंद्र पांडेय की ओर से भी क्रॉस एफआईआर लिखवाई गई। जिस पर आरोप लगया कि संदीप कंवर उनके घर आकर जबरदस्ती विवाद करने लगे। इस पर उन्हें समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।