देश की इस बड़ी एजुकेशन सोसाइटी को संचालित करने वाली गवर्निंग बॉडी में पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल

0
98

11 अगस्त 2019 भोपाल/भिलाई। मध्यप्रदेश के एसएटीआई कालेज को संचालित करने वाली महाराजा जीवाजीराव एजुकेशन सोसायटी की बोर्ड आफ गवर्निंग यानी बीओजी की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है। बीते बुधवार को तीन नामांकन जमा हुए थे। सम्राट अशोक अभियांत्रिकीय संस्थान एसएटीआई के प्रशासक और फर्म्स एंड सोसायटी भोपाल के असिस्टेंट रजिस्ट्रार एमजे कुरैशी ने बताया कि बुधवार को तीन पदों के लिए तीन नामांकन पत्र जमा हुए थे। बोर्ड आफ गवर्निंग के अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और सचिव पद के लिए पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत मरखेड़कर का नामांकन पत्र जमा किया था। सिंधिया का फार्म पूर्व जस्टिस एनके मोदी ने और मोतीलाल वोरा का फार्म रमेश अग्रवाल ने जमा किया। वहीं सचिव के लिए मरखेड़कर ने स्वयं आकर अपना फार्म जमा किया। 

एसएटीआई के प्रशासक एमजे कुरैशी ने चुनाव प्रक्रिया के बाद एमजेईएस के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री मोतीलाल वोरा को उपाध्यक्ष और डा. लक्ष्मीकांत मरखेड़कर को निर्विरोध सेक्रेटरी निर्वाचित घोषित किया। इस चुनाव में बीओजी के 20 में से 10 सदस्य मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here