जेपी नड्डा की ताजपोशी के बाद रायपुर लौटे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, कहा- कानून व्यवस्था के मामले में सरकार पूरी तरह से फेल.. अब तक विकास पर जीरो रही सरकार..

0
103

रायपुर 21 जनवरी, 2020। दिल्ली से भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ताजपोशी कार्यक्रम के बाद आज पूर्व CM डॉ. रमन सिंह रायपुर लौट आये है। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अमित शाह जी का कार्यकाल स्वर्णिम रहा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं की संख्या 10 करोड़ तक पहुंच गई। अब नड्डा जी को संगठन को आगे बढ़ाने के लिए जवाबदारी मिली है। जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहे हैं, इसलिए नड्डा जी का आना हम लोगों के लिए नजदीकी व्यक्ति मिला है। वहीं प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि दुर्ग, बिलाई, बिलासपुर रायपुर समेत पूरा छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बनते जा रहा है। कानून व्यवस्था की दृष्टि से सरकार फेल साबित हुई है। कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। पुलिस का राजनीतिक कारणों से दुरुपयोग हो रहा है। पुलिस अपने काम से भटक रही है।

जबकि सरकार की बजट की तैयारियों पर पूर्व CM ने कहा कि कुछ तो हो, सरकार कुछ तो लाए अभी तक विकास पर सरकार जीरो रही है। डेवलपमेंट के काम कुछ तो काम करे सरकार 13 महीनों में कुछ नही दिखाई दिया।

जेलों में बंद आदिवासियों की रिहाई पर डॉ रमन सिंह का बयान कहा प्रक्रिया अगर पूरी होती है तो अच्छी बात है ।