पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह नहीं रहे काम के, सरोज पांडे का कद बढ़ा, पढ़िए एनालिसिस खबर..

0
81

दुर्ग@मनोज अग्रवाल। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 40 स्टार प्रचारकों की सूची भारतीय जनता पार्टी ने जारी कर दी है। इस सूची में पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है वहीं छत्तीसगढ़ से एकमात्र सरोज पांडे को 13 वां स्थान देकर उनका कद बढ़ा दिया गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया है, जबकि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्रमशः 9 वे और 14 वे स्थान पर रखा गया है। सुश्री सरोज पांडे के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम है।

उप चुनाव हारने की सजा मिली डॉक्टर रमन सिंह को

छत्तीसगढ़ के लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे एवं चावल वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध डॉ रमन सिंह को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं करके भारतीय जनता पार्टी के प्रमुखों ने क्या संकेत देने की कोशिश की है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा लेकिन ऐसा मानना है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए दंतेवाड़ा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी वापसी नहीं कर पाई है। जबकि दंतेवाड़ा की सीट भाजपा के विधायक रहे भीमा मंडावी की हत्या के बाद रिक्त हुई थी तथा ऐसा माना जा रहा था कि भीमा मंडावी की पत्नी को टिकट देने के पश्चात दंतेवाड़ा की सीट भारतीय जनता पार्टी के पास फिर से आ जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त मिली है। छत्तीसगढ़ के चित्रकोट में उपचुनाव हो रहा है इस उपचुनाव को लेकर डॉ रमन सिंह का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव जीतेगी जबकि यह सीट कांग्रेस की है।

बुरी पराजय से हताश है भाजपाई

छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी की शर्मनाक हार के पश्चात भाजपा के नेता अब तक उबर नहीं पाए हैं, यही कारण है कि दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में वह थके हारे मन से चुनाव लड़ रहे थे और नतीजा भी उनके खिलाफ आया, यद्यपि डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर एक परंपरागत आरोप लगाकर अपनी हार को छिपाने की कोशिश की है। परंपरागत आरोप में प्रशासन का दुरूपयोग एवं नक्सलियों का साथ लेने का आरोप उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगाया है हालांकि यह आरोप अत्यधिक कारगर नहीं हो रहा है । बीते 10 महीने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की सही भूमिका निभाने में भी कामयाब नहीं हो रही है, इन्हीं सब कारणों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार में डॉ रमन सिंह को शामिल नहीं किया गया है।

सरोज पांडे का कद बढ़ा

स्टार प्रचारकों की 40 लोगों की सूची में सरोज पांडे का नाम 13वें स्थान पर होने से उनके समर्थकों में काफी खुशी है सरोज पांडे के समर्थक मान रहे हैं आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में सरोज पांडे का दबदबा बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रही सरोज पांडे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के ठीक पहले अपने बयान से चर्चा में रही है कि छत्तीसगढ़ का चुनाव नए नेतृत्व से लड़ा जाएगा परंतु पार्टी ने नए नेतृत्व की बजाय डॉ रमन सिंह पर विश्वास किया और नतीजा अत्यधिक शर्मनाक आया सरोज पांडे उच्च नेतृत्व को यह समझाने में कामयाब रही है की उन्होंने जो भविष्यवाणी की थी वह सही साबित हुई, शायद इन्हीं कारणों की वजह से डॉक्टर रमन सिंह को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया है।

नतीजों के बाद बदलेंगे परिस्थिति

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी काफी परिवर्तन आने की उम्मीद की जा रही है यदि भारतीय जनता पार्टी -शिवसेना का गठबंधन महाराष्ट्र में दोबारा सरकार बनाती है तो यह सुनिश्चित है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी जरूर भूचाल आएगा।