भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे पूर्व सीएम अजीत जोगी, प्रस्ताव लाने बीजेपी से मांगा समर्थन..

0
66

06 जुलाई 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर कहा कि विधानसभा सत्र के लिए उनकी तैयारी पूरी है। अजीत जोगी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ वे अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। जोगी कांग्रेस हालांकि अविश्वास प्रस्ताव की संख्या से दूर है, लिहाजा अजीत जोगी ने भाजपा से भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए सहयोग मांगा है।

भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल से ज्यादा भूपेश सरकार के 6 महीने के कार्यकाल में नुकसान हुआ है। अजीत जोगी का कहना है कि रूल 143 के तहत वे अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. कांग्रेस सरकार का खदानों और पानी पर नियंत्रण नहीं है। हालांकि अविश्वास प्रस्ताव के लिए सदन की कुल संख्या के 1/10 सदस्यों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है, लेकिन जोगी कांग्रेस और बीएसपी गठबंधन के सिर्फ 7 सदस्य ही है, ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव बिना भाजपा के सहयोग के वो सदन में प्रस्तुत नहीं कर सकते।

अजीत जोगी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक से मेरी बात हुई है। बीजेपी हमारा साथ नहीं देगी तो भाजपा कांग्रेस सरकार के साथ मिली हुई है ये प्रमाणित हो जाएगा। अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here