फेडरेशन के अपने सदस्यों पर की बड़ी कार्रवाई, 4 सदस्यों को 6 साल के लिए निष्कासित, अनुशासनहीनता का आरोप.. आप भी पढ़िए सदस्यों ने क्या लिखा था..

0
123

12 अगस्त 2019, रायपुर। फेडरेशन के अपने सदस्यों पर की बड़ी कार्रवाई, 4 सदस्यों को 6 साल के लिए निष्कासित, अनुशासनहीनता का आरोप..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की अनुशासन समिति ने अपने चार सदस्यों को अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल तक के लिए संगठन से निष्कासित कर दिया है। जिन सदस्यों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया गया हैं। उनमें रायपुर से चन्द्रशेखर साहू, बेमेतरा से त्रिभुवन वैष्णव, मुंगेली से कमल साहू और कवर्धा से कामरुद्दीन शेख को निष्कासित किया गया है।

सभी चारों सदस्यो पर घोर अनुशासन हीनता बरतने, फेडरेशन के खिलाफ अनाधिकृत रूप से “पारदर्शी फेडरेशन” नामक ग्रुप बनाकर, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के खिलाफ दिन-प्रतिदिन गलत बयानबाजी करने व फेडरेशन के पदाधिकारियों के प्रति अनर्गल टिका-टिप्पणी करने के कारण इन्हें संगठन की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

सम्बन्धीत सभी ब्लाक अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को भी संगठन की प्रांतीय अनुशासन समिति ने निर्देश जारी किया है कि उक्त निष्काषित सदस्यों से किसी भी प्रकार का फेडरेशन से सम्बंधित कोई भी सांगठनीक संबंध न रखें। साथ ही संगठन से इन्हें किसी भी प्रकार का सहयोग न करें।

आप भी पढ़िए क्या लिखा था वाट्सअप ग्रुप पर..

सम्बन्धितसभी ब्लाक अध्यक्ष गण एवं जिला अध्यक्ष गण को भी संगठन की प्रांतीय अनुशासन समिति ने निर्देश जारी किया है कि उक्त निष्काषित सदस्यों से किसी भी प्रकार का फेडरेशन से सम्बंधित कोई भी सांगठनीक संबंध न रखें। साथ ही संगठन से इन्हें किसी भी प्रकार का सहयोग न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here